6.7 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत ने घर में घुसकर मारा और हम… पाकिस्तानी ने मुल्ला मुनीर...

भारत ने घर में घुसकर मारा और हम… पाकिस्तानी ने मुल्ला मुनीर की सेना को जमकर लगाई लताड़,

Published on

इस्लामाबाद

भारत ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमला का ऐसा बदला लिया है, जिसके पूरा पाकिस्तान हिल गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। भारत ने मिसाइल और हैमर गाइडेड स्मार्ट बमों का इस्तेमाल करके ऐसा सटीक हमला किया कि पाकिस्तानी सेना बस ताकती रह गई। भारत ने हर जो टारगेट लॉक किया, उसे नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान के डिफेंस की पूरी पोल खुल गई है। अब पाकिस्तानी ही अपनी सेना को निशाने पर ले रहे हैं।

अपनों के निशाने पर पाकिस्तानी सेना
एक पाकिस्तानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे अपनी सेना की नाकामियों पर बरसते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी ने कहा कि कल रात इंडिया ने पाकिस्तान के ऊपर 24 मिसाइल हमले किए और हैरानी की बात है कि सारे मिसाइल टारगेट के ऊपर जाकर गिरे। इंडिया ने जो टारगेट सेट किया था, उसे हासिल कर लिया। इससे भी हैरानी की बात है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं कर सका।

भारत की एक भी मिसाइल नहीं रोक पाया पाक
पाकिस्तानी ने कहा कि ‘भारत ने घुसकर मारा है और हम उसके मिसाइलों को रोक नहीं सके हैं।’ उसने कहा कि यह भारत की तारीफ नहीं बल्कि हकीकत है। उसने आगे इजरायल का जिक्र किया और कहा कि ईरान 200, 400 और हजार मिसाइलें फायर करता है लेकिन पता चलता है कि इजरायल के अंदर एक मिसाइल गिरती है। इजरायल सारी मिसाइलें इंटरसेप्ट कर लेता है। पाकिस्तान एक भी मिसाइल नहीं रोक पाया।

पाकिस्तानी नागरिक ने आगे कहा कि अभी इंडिया ने पाकिस्तानी सेना के किसी अड्डे को निशाना नहीं बनाया। किसी छावनी पर हमला नहीं किया। अगर ये हमला GHQ (आर्मी हेडक्वार्टर) पर हुआ होता तो अब तक प्रोग्राम बन गया होता। किसी और जगह मिसाइल गिराई जाती तो कौन इसे रोकने वाला था। हम तो एक भी मिसाइल नहीं रोक सके। इस दौरान उसने भारत के लड़ाकू विमान गिराने के दावों की भी हवा निकाली। उसने कहा कि पाकिस्तान अब पुरानी तस्वीरें दिखाकर कह रहा हमने भारत के जहाज गिरा दिए।

भारत ने तोड़ी आतंक की कमर
भारत ने 7 सितम्बर की सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई को रिटायर्ड जनरल योगी बहल ने बहुत सोच-समझकर उठाया कदम बताया है। उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है। खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजनों को आत्मशांति मिली है।

भारत का सटीक ऑपरेशन
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान रिटायर्ड जनरल योगी बहल ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी। इसके बाद से ही कुछ बड़ा होने की संभावना थी। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बहुत सोच-समझकर किया गया है। जल्‍दबाजी में नहीं किया गया है। मोदी जी दूसरे दिन जब वापस आए हैं, उस दिन अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी कि हम कुछ बड़ा करेंगे। पाकिस्‍तान के घर में घुसकर मारेंगे। ऐसे काम करने में हमारी तीनों सेनाएं सक्षम हैं।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...