22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयबांग्लादेश वाला जवाब तो नहीं... अफगानिस्तान के पक्ष में पाकिस्तान के खिलाफ...

बांग्लादेश वाला जवाब तो नहीं… अफगानिस्तान के पक्ष में पाकिस्तान के खिलाफ क्यों खड़ा हुआ भारत?

Published on

नई दिल्ली

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की ओर से की गई हालिया एयर स्ट्राइक पर हंगामा बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवाई हमले में महिलाओं-बच्चों समेत 46 लोगों की जान चली गई थी। पाकिस्तान की ओर से हुई इस कार्रवाई की दुनियाभर में आलोचना हुई। वहीं अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे दी। इस बीच भारत ने पूरे मामले में अफगानिस्तान का साथ देते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। विदेश मंत्रालय ने इस दौरान ऐसी बात कही जिससे सुनकर पाकिस्तान को मिर्ची जरूर लगेगी। यही नहीं भारत ने जिस तरह से पूरे मामले में अफगानिस्तान का साथ दिया उसके पीछे बांग्लादेश कनेक्शन भी अहम माना जा रहा।

अफगानिस्तान पर भारत ने पाकिस्तान को सुनाया
भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान से किए गए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्ट पर गौर किया है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी तरह के हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं।

इस वजह से पाकिस्तान को लगाई लताड़
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में भारत की भूमिका काफी अहम है। भारत ने हमेशा की तरह क्षेत्रीय स्थिरता और शांति का समर्थन किया है। यही वजह है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक पर विदेश मंत्रालय ने बेहद सधे अंदाज में अपनी बात रखी और पड़ोसी पाकिस्तान को लताड़ लगाई। भारत के इस रुख की एक वजह बांग्लादेश भी है, जहां पाकिस्तान का दखल हाल के दिनों में बढ़ता दिख रहा।

बांग्लादेश में बढ़ रहा पाकिस्तान का दखल!
जानकारी ये भी मिल रही कि पाकिस्तान लगातार बांग्लादेश में भारत के खिलाफ मुहिम को हवा दे रहा। ये सब कुछ तब से शुरू हुआ जब पिछले साल बांग्लादेश में देशव्यापी आंदोलन के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई। यही नहीं शेख हसीना को अपना देश भी छोड़ना पड़ा। उसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी, लेकिन इस सियासी घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले काफी बढ़ गए। कई मंदिरों को निशाना बनाया गया। भारत की ओर से कई बार आपत्ति भी जताई गई।

1971 के बाद ढाका जा रही पाकिस्तानी सेना
हालांकि, बांग्लादेश की सरकार ने इसे लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया। इसके उलट बांग्लादेश और पाकिस्तान में करीबी बढ़ती नजर आई। आलम यह है कि 1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश की धरती पर पाकिस्तानी सेना कदम रखेगी। इसी साल फरवरी में पाकिस्तानी सेना ढाका में बांग्लादेशी सेना को ट्रेनिंग देगी। यही नहीं दोनों देशों के बीच वीजा नियमों में भी बदलाव हुआ है। हथियारों के व्यापार को लेकर भी चर्चा हुई है। बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच सीधे समुद्री मार्ग पर भी बात आगे बढ़ रही है। इस तरह बांग्लादेश और पाकिस्तान में बढ़ती दोस्ती पर भारत की नजरें हैं।

इसलिए भारत ने अफगानिस्तान को दी तवज्जो
वैसे भी पाकिस्तान के साथ तो हमारे संबंध पहले से ही ठीक नहीं है। हालांकि, अफगानिस्तान से भारत के रिश्ते प्रगाढ़ बने हुए हैं। भारत ने वहां कई प्रोजेक्ट्स में निवेश भी किया है। कई मौकों पर केंद्र सरकार ने वहां की जनता को मदद पहुंचाने के लिए कदम भी उठाए हैं। इसी के चलते पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान भी भारत के साथ अपने संबंधों को आगे लेकर गया है। इन हालात को ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में हवाई हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...