23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयगाजा में इजरायली सेना का कहर, 24 घंटे में 34 बार हमला,...

गाजा में इजरायली सेना का कहर, 24 घंटे में 34 बार हमला, 71 फिलिस्तीनियों की मौत

Published on

तेल अवीव,

कतर की मध्यस्थता की वजह से सीजयफायर के लिए चल रही बातचीत के बीच इजरायली सेना गाजा में लगातार हमले कर रही है. आईडीएफ का कहर आम लोगों पर बरप रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान हुए हवाई हमलों में 71 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. स्थानीय अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

शुक्रवार की सुबह हुए ताजा हमले में करीब 35 लोग मारे गए हैं. गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय का कहना है कि इजरायल ने पिछले 24 घंटों में 34 हवाई हमले किए हैं. इस दौरान दीर अल-बलाह में स्थित रिफ्यूजी कैंप को निशाना बनाया गया, जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई. कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे थे.

इजरायल की ओर से अचानक हुए इस हमले के बाद क्षतिग्रस्त हुई इमारतों के मलबों में लोग अपनों की तलाश करने में जुट गए. हमले में घायल लोगों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. इससे पहले भी इजरायल ने गुरुवार देर रात मघाज़ी और मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर पर भी हवाई हमले किए थे. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.

इसके साथ ही इजरायल ने पूर्वी खान यूनिस को भी अपना निशाना बनाया था. इसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है. इससे गाजा के लोगों का हाल बेहाल है. एक तरफ जहां 2.3 मिलियन आबादी में से करीब 90% लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर कुपोषण और भोजन की कमी के कारण 3500 बच्चों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है.

इजरायल की ओर से हुए हवाई हमलों में गाजा में अब तक 45 हजार 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. करीब 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना ने अपने हमलों में सिर्फ हमास आतंकियों को निशाना बनाने का दावा किया है. फिलिस्तिनी नागरिकों की मौत के लिए हमास को ही जिम्मेदार ठहराया है. कतर में युद्धविराम समझौते के लिए बातचीत इजरायल और हमास में बातचीत चल रही है.

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...