19.7 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeअंतराष्ट्रीय300 करोड़ की आलीशान हवेली जंगल की आग में जलकर राख, वायरल...

300 करोड़ की आलीशान हवेली जंगल की आग में जलकर राख, वायरल हो रहा लॉस एंजेलिस का Video

Published on

नई दिल्ली,

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक साथ कई इलाकों में जंगल की आग भड़क उठी है. इस वजह से रिहायशी इलाके भी इसकी जद में आ गए हैं. यहां तक की हॉलीवुड हिल्स पर भी आग की लपटें उठती दिख रही है. जहां कई बड़े सितारों का घर है. लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है. इसी बीच एक वायरल वीडियो में करीब 300 करोड़ रुपये (लगभग $35 मिलियन) की कीमत वाली एक लग्जरी हवेली को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा गया. यह आलीशान संपत्ति अमेरिका की प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट पर सूचीबद्ध थी.

आग की चपेट में आलीशान हवेली
वीडियो में हवेली चारों ओर से आग की ऊंची दीवारों से घिरी हुई दिखाई दे रही है. इस दृश्य ने लॉस एंजेलिस वाइल्डफायर की भयावहता को उजागर किया है. मंगलवार से फैल रही आग ने शहर के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है.

लॉस एंजेलिस में तबाही का मंजर
लॉस एंजेलिस, जो हॉलीवुड और मनोरंजन उद्योग का प्रमुख केंद्र है, इन जंगल की आग से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आग ने पेसिफिक पैलिसेड्स, पासाडेना, अल्टाडेना और हॉलीवुड हिल्स जैसे क्षेत्रों को अपनी चपेट में लिया है. तेज़ और शुष्क सांता एना हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है.

इस आग से अब तक कम से कम पांच लोगों की जान जा चुकी है, और 1,00,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. आग से लगभग 1,500 इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, और 42 वर्ग मील (108 वर्ग किलोमीटर) से अधिक क्षेत्र जलकर खाक हो गया है, जो लगभग सैन फ्रांसिस्को के बराबर है.

सेलिब्रिटी के घर भी प्रभावित
आग की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में पेसिफिक पैलिसेड्स और हॉलीवुड हिल्स स्थित कई सेलिब्रिटी के घर भी शामिल हैं. लंबे समय से दक्षिणी कैलिफोर्निया में बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र में सूखे हालात बन गए थे, जिससे जंगल की आग तेजी से फैलने लगी.

फायरफाइटर्स के लिए चुनौती
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं के कारण इसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. चार दिनों से लगातार जल रही इस आग ने कई इलाकों को “बमबारी” जैसा परिदृश्य बना दिया है. जंगल में लगी आग के ऊपर हेलीकॉप्टर से पानी डाला जा रहा है.

आग के बाद का मंजर है भयावह
जिन इलाकों में आग बुझी है्, वहां लौटने वाले लोगों को सिर्फ राख और मलबा ही मिला. किसी ने अपने घर की जगह जले हुए टिम्बर देखे तो किसी ने तैराकी पूल के पास जले हुए फायरप्लेस. एक दंपत्ति अपने घर के खंडहर को निहारते हुए नजर आया, जबकि एक अन्य व्यक्ति राख में तब्दील हो चुके घर के पास खड़ा हुआ दिखाई दिया.

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this