इस्लामाबाद
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अब भारत के साथ पूर्ण युद्ध (फुल स्केल वॉर) ही एकमात्र विकल्प बचा है। आसिफ ने कहा है कि बीते चार दिन में जिस तरह चीजें हुई है, उसके बाद अब युद्ध का ही रास्ता बचता है। ख्वाजा आसिफ का ये बयान भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के बाद आया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में तनाव है और बॉर्डर पर भी लगातार गोलीबारी हो रही है।
भारत के साथ पूर्ण युद्ध के सवाल पर डिजिटल-365 न्यूज से बात करते हुए आसिफ ने कहा, ‘अब शायद कोई और विकल्प नहीं बचा रह गया है। बीते चार दिन में लगातार भारत की ओर से हमले हुए हैं। पहले हमारी कोशिश थी कि हालात ज्यादा ना बिगड़ें। अब हम इस पर (तनाव कम करने) काम नहीं कर रहे हैं। कैसे आगे बढ़ना है, इसका फैसला तो पाक आर्मी को करना है लेकिन अब इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि जंग दस्तक दे चुकी है।’
भारत-पाक में तेज होगा संघर्ष!
ख्वाजा आसिफ का ये बयान ऐसे समय आया है, जब भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच इस समय युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस सबमें पाकिस्तान के राजनेताओं की और से लगातार भारत विरोधी और आक्रामक बयानबाजी की जा रही है। ख्वाजा आसिफ की ओर से पहले भी भारत को परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दी चुकी है। अब उन्होंने पूर्ण युद्ध की बात कही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई है। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की बर्बर हत्या कर दी थी। इसकी जवाबी कार्रवाई के तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात को भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला कर दिया। इस दौरान भारत की मिसाइलों ने 9 अहम ठिकानों को निशाना बनाया।
भारत के पाकिस्तान में मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार आम लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग की है। पाकिस्तान की गोलाबारी में भारत में कई आम शहरियों की जान गई है। पाकिस्तानी सेना ने हवाई हमलों के जरिए भी भारत के कुछ शहरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन इसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिए। इसके बाद अब पाकिस्तान की ओर से पूर्ण युद्ध शुरू करने के बयान आने लगे हैं।