16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयअब मंदी ही बचा सकती है अमेरिका की इकॉनमी! एक झटके में...

अब मंदी ही बचा सकती है अमेरिका की इकॉनमी! एक झटके में पूरे हो जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप के सारे मंसूबे

Published on

नई दिल्ली

राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रंप की नीतियों ने दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश अमेरिका में उथलपुथल मचा रखी है। ट्रेजरी यील्ड में हाल में आई तेजी से ट्रंप प्रशासन को भी यह अहसास हो चुका है कि विभिन्न देशों के साथ ट्रेड डील से ही काम नहीं चलेगा। अमेरिका की इकॉनमी को अब मंदी ही बचा सकती है। कई साल की महंगाई और फ्री मनी के बाद अब यही सबसे बेहतर समाधान दिख रहा है। मंदी एक ही झटके में ट्रंप के सभी आर्थिक लक्ष्य हासिल हो जाएंगे। इससे मंदी से महंगाई, ट्रेजरी यील्ड और ट्रेड डेफिसिट में गिरावट आएगी। महंगाई कम होने से फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा। इससे अमेरिका को कर्ज के ब्याज के भुगतान में कम पैसा देना होगा। साथ ही मंदी से तेल की कीमतों में भी गिरावट आएगी।

अमेरिका में 30 साल के मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड्स की यील्ड 5.09 फीसदी पहुंच चुकी है जो नवंबर 2023 के बाद सबसे अधिक है। फेड 2023 से चार बार ब्याज दर बढ़ा चुका है। उससे पहले जुलाई 2007 में 30 साल के मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड्स की यील्ड इस स्तर पर पहुंची थी। अमेरिका का कर्ज तेजी से बढ़ रहा है और 2055 तक इसके देश की इकॉनमी का 220 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। यह मौजूदा स्तर से करीब 100 फीसदी अधिक है। इसी तरह बजट डेफिसिट भी 2054 तक 12.3 फीसदी पहुंच सकता है जो मौजूदा स्तर से 5 फीसदी अधिक है।

अमेरिका का बढ़ता कर्ज
अमेरिका का कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है। हाल में मूडीज ने अमेरिका के क्रेडिट रेटिंग को परफेक्ट से एक स्थान कम कर दिया है। 108 साल में पहली बार उसने अमेरिका का रेटिंग गिराई है। इसका अमेरिका पर व्यापक असर देखने को मिल सकता है। ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के साथ ही ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। इनमें 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाना शामिल है। फिलहाल इसमें 90 दिन की मोहलत दी गई है। लेकिन लागू होने के बाद अमेरिका में महंगाई बेकाबू हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती से परहेज कर सकता है।

चीन के साथ पिछले हफ्ते हुई ट्रेड डील में भी दरारें आने लगी हैं। अमेरिका और चीन ने एकदूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। चीन का आरोप है कि अमेरिका डील में बनी सहमति के अनुरूप काम नहीं कर रहा है। अमेरिका और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। चीन का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर अमेरिका है। इसी तरह चीन भी अमेरिका के बड़े ट्रे़डिंग पार्टनर्स में से एक है। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है। यानी चीन के साथ लंबे समय तक तनातनी बने रहने का खतरा है। ऐसे में मंदी ही अमेरिका के लिए बेहतर विकल्प लग रही है। लगातार दो तिमाहियों में गिरावट को मंदी कहा जाता है। अमेरिका में साल की पहली तिमाही में गिरावट रही थी।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...