13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपाकिस्तान ने किया सतह से सतह पर मार करने वाली फतह मिसाइल...

पाकिस्तान ने किया सतह से सतह पर मार करने वाली फतह मिसाइल का टेस्ट, दो दिन पहले ही दागी थी अब्दाली, जानिए क्षमता और खतरा

Published on

इस्लामाबाद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। जिससे पाकिस्तान में बेचैनी फैली हुई है और वो भारतीय हमले को रोकने के लिए हाथ पैर मार रहा है। पाकिस्तान कभी चीनी राजदूत को बुलाकर समर्थन मांगता है तो कभी यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में आपातकालीन बैठक की मांग करता है और अब पाकिस्तान ने एक बार फिर से सतह से सतह में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है। पाकिस्तान इसके जरिए भारत को डराना चाहता है, लेकिन नई दिल्ली की खामोशी से इस्लामाबाद अंदर तक दहला हुआ है। पाकिस्तान के 24NewsHD की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के साथ सीमा पर तनाव कम होने से इनकार करते हुए पाकिस्तान ने सोमवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण करने के दो दिन बाद, एक और जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR के बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने चल रहे अभ्यास इंडस के दौरान 120 किलोमीटर की रेंज वाली फतह सीरीज की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का कामयाब परीक्षण किया है। इस प्रक्षेपण का मकसद सैनिकों की ऑपरेशनल तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की एडवांस नेविगेशन प्रणाली और बढ़ी हुई सटीकता समेत कई प्रमुख तकनीकी स्टैंडर्ड का टेस्ट करना था। इस टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी सेना कई सीनियर अधिकारियों के साथ साथ कई पाकिस्तानी नेता, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।

पाकिस्तान ने मिसाइल का किया टेस्ट
मिसाइल टेस्ट के बाद पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष और सेनाध्यक्ष ने भाग लेने वाले सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने भारत को भी गीदड़भभकी देने की कोशिश की और कहा कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ किसी भी आक्रमण को नाकाम करने के लिए पाकिस्तानी सेना की परिचालन तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया। इससे पहले पिछले शनिवार को पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर की रेंज वाली जमीन से जमीन पर मार करने वाली अब्दाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। आपको बता दें कि Fatah मिसाइल, पाकिस्तान द्वारा विकसित की गई एक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली है, जिसे हाल के वर्षों में बनाया गया है। यह मिसाइल खासकर शॉर्ट-रेंज, हाई-प्रिसीजन अटैक के लिए डिजाइन की गई है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस मिसाइल को बनाने का मकसद भारत की Cold Start Doctrine जैसी रणनीतियों का जवाब देना है।

माना जा रहा है कि Fatah-1 को LoC या इंटरनेशनल बॉर्डर के पास तैनात भारतीय टुकड़ियों को टारगेट करने के लिए विकसित किया गया है। Cold Start Doctrine का मतलब ये है कि पाकिस्तान की यह मिसाइल भारतीय सेना की तेज और गहरी घुसपैठ को रोकने के लिए एक “टैक्टिकल स्टॉप-गैप” की तरह देखी जाती है। हालांकि इसकी रेंज और क्षमता भारत की BrahMos या Pralay जैसी मिसाइलों से काफी कम है। इससे जीपीएस जैमर से आसानी से जाम किया जा सकता है, जिससे इसकी सटीकता खराब हो जाती है। फिलहाल इसका कोई न्यूक्लियर वेरिएंट नहीं बताया गया है, यानी यह मिसाइल फिलहाल पारंपरिक क्षमताओं वाला है। पाकिस्तान के फतह मिसाइल के मुकाबले भारत के पास पिनाका एमके-2 (120 किलोमीटर रेंज) प्रलय (500 किलोमीटर रेंज) जैसी मिसाइलें हैं। फतह को लेकर पाकिस्तान कई तरह के दावे जरूर कर रहा है, लेकिन इसकी सीमित रेंज और टैक्टिकल नेचर इसे सिर्फ सीमावर्ती टकरावों तक सीमित रखती है। भारत को इस मिसाइल से कोई खतरा नहीं है।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...