16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयतालिबान के हाथों शर्मिंदगी का बदला भारत से लेने की तैयारी में...

तालिबान के हाथों शर्मिंदगी का बदला भारत से लेने की तैयारी में पाकिस्‍तानी सेना, बनाया बांग्‍लादेश प्‍लान

Published on

इस्‍लामाबाद:

बांग्‍लादेश में शेख हसीना सरकार के जाते ही पाकिस्‍तानी नेता और वहां की सेना बहुत ज्‍यादा एक्टिव हो गई है। पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दो बार बांग्‍लादेश के कार्यकारी प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस से मुलाकात कर चुके हैं। पाकिस्‍तान के डेप्‍युटी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार अगले महीने बांग्‍लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं। वहीं पाकिस्‍तानी सेना ने बांग्‍लादेश की सेना को ट्रेनिंग का बड़ा ऑफर दे डाला है। दरअसल, पाकिस्‍तान की सेना इन दिनों तालिबान और टीटीपी आतंकियों के हाथों खूनी हमले झेल रही है। पाकिस्‍तान का आरोप है कि भारत इन आतंकियों को मदद दे रहा है। पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक अब शेख हसीना के जाने के बाद पाकिस्‍तान बांग्‍लादेश के रास्‍ते भारत से बदला लेने की तैयारी कर रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला.

पाकिस्‍तान के मशहूर पत्रकार और नवाज शरीफ के काफी करीबी नजम सेठी ने एक टीवी शो में खुलासा किया है कि पाकिस्‍तानी सेना टीटीपी और तालिबान का बदला अब भारत से लेने की तैयारी में है। पीसीबी के चेयरमैन रह चुके नजम सेठी ने बताया कि पाकिस्‍तानी सेना ने बांग्‍लादेश को सैन्‍य ट्रेनिंग देने का ऑफर दिया है। उन्‍होंने कहा कि पुराने जमाने में पाकिस्‍तानी सेना ही बांग्‍लादेश में मौजूद सैनिकों को ट्रेनिंग देती थी। सेठी ने कहा कि इस ट्रेनिंग से पाकिस्‍तानी सेना और बांग्‍लादेश की आर्मी के बीच दोस्‍ती बढ़ेगी, व‍िचारधारा का प्रसार होगा और संपर्क बढ़ेगा। इससे पाकिस्‍तान को दो फायदा होगा।

बांग्‍लादेश से पाकिस्‍तानी सेना को दोहरा फायदा
नजम सेठी ने कहा कि पहला- इससे अब बांग्‍लादेश की सेना एंटी इंडिया होती जाएगी जो अभी पाकिस्‍तान विरोधी है। दूसरा- भारत बांग्‍लादेश की सेना की ट्रेनिंग से बहुत परेशान नहीं है। पाकिस्‍तानी पत्रकार ने कहा कि भारत को सबसे बड़ा डर पाकिस्‍तानी आतंकियों का है जो बांग्‍लादेश के रास्‍ते भारत में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। यह शेख हसीना के दौर में पिछले 15 साल से बंद था। नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना इस समय बलूचिस्‍तान में विद्रोहियों के हमले से जूझ रही है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भारत टीटीपी को मदद दे रहा है जो पाकिस्‍तानी सेना की जान ले रहे हैं। अब पाकिस्‍तानी सेना को बांग्‍लादेश के रास्‍ते भारत से बदला लेने का मौका मिल गया है।

पाकिस्‍तानी विश्‍लेषक ने कहा कि इशाक डार इसी भारत विरोधी एजेंडे को पुख्‍ता करने के लिए बांग्‍लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इशाक डार को बांग्‍लादेश में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बांग्‍लादेश लगातार मांग कर रहा है कि पाकिस्‍तान 1971 के लिए माफी मांगे। पाकिस्‍तानी नेताओं ने पहले भी कई बार इशारों इशारों में माफी मांगी है लेकिन उसे बांग्‍लादेश ने उसे स्‍वीकार नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी विदेशी मंत्री बांग्‍लादेश की मांग के आगे झुकते हुए इस दौरे पर बांग्‍लादेश से खुलकर माफी मांग सकते हैं।

तालिबान ने पाकिस्‍तानी सेना को मार भगाया
इशाक डार साथ ही सार्क को फिर से खड़ा करने के लिए बात कर सकते हैं जिसका भारत विरोध करता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्‍तानी सेना और तालिबान सेना के बीच टीटीपी आतंकियों को लेकर खूनी संघर्ष हो चुका है। इसमें कई पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत हो गई है। पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान में हवाई हमला करके 50 से ज्‍यादा लोगों को मार दिया है। वहीं तालिबान ने पलटवार करके पाकिस्‍तानी सेना की कई चौकियों को जला दिया है और टीटीपी ने तो कुछ पर तो कब्‍जा भी कर लिया है। तालिबान ने यह भी कहा है कि वह डूरंड लाइन को नहीं मानता है।

 

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...