नई दिल्ली,
अमेरिका का पॉश इलाका लॉस एंजिल्स पिछले 6 दिनों से धधक रहा है. जंगलों से फैली आग रिहायशी इलाकों में तांडव कर रही है. ये आग कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने इलाके की करीब 40 हजार एकड़ जमीन को अपनी जद में लिया है. 12 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. इसमें कई मशहूर हस्तियों के घर भी शामिल हैं. लॉस एंजिल्स इलाका सिनेमा के सितारों की रिहाइश के लिए फेमस है. यहां घरों की कीमतें आसमान छूती हैं.
अमेरिका के इतिहास की सबसे महंगी त्रासदी
दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित लॉस एंजिल्स शहर देश की फिल्म और टेलीविजन उद्योग का केंद्र है. इस इलाके में फैली आग से अबतक 16 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अमेरिका के तमाम अखबारों और वेबसाइटों को खंगालने पर पता चलता है कि ये आंकड़ा शुरुआती ही है. कई लोग लापता हैं. करीब 2 लाख लोगों को इस भयानक आग के चलते विस्थापित होना पड़ा है. वहीं, डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को किसी भी वक्त घर छोड़ने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है.
भारत के कई राज्यों के बजट से ज्यादा का नुकसान
अमेरिका की तमाम एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में लगी आग अमेरिका के इतिहास की सबसे खतरनाक और महंगी आग हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इस आग के चलते 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (11 से करीब 13 लाख करोड़) तक का नुकसान हो सकता है. वहीं, खाक हुई संपत्तियों में 8 बिलियन डॉलर की संपत्ति ऐसी है जो बीमा के दायरे में आ सकती है.
अगर इस नुकसान को भारत के संदर्भ में समझें तो यह यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के बजट के बराबर है. दरअसल, यूपी का बजट 7 लाख करोड़ रुपये का है, वहीं बिहार का कुल बजट करीब 3 लाख करोड़ रुपये का है, वहीं मध्य प्रदेश का बजट भी 3 लाख करोड़ से ज्यादा का था. राजधानी दिल्ली का साल 2024 का बजट करीब 76 हजार करोड़ रुपये का था. इन राज्यों के बजट को मिला लिया जाए तो इतने नुकसान की उम्मीद लॉस एंजिल्स की आग में अमेरिका को होने की उम्मीद है.
लॉस एंजिल्स के किन इलाकों में लगी आग
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉस एंजिल्स के करीब 6 इलाकों में ये आग सबसे बुरे तरीके से फैली है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पैलिसेड्स में देखने को मिल रहा है.
पैलिसेड्स में सबसे ज्यादा तबाही
लॉस एंजिल्स का पैलिसेड्स इलाका इस आग से सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है. इस इलाके ने ऐसी तबाही कभी नहीं देखी थी. यहां मंगलवार को आग ने अपने पांव पसारने शुरू किए थे. इस इलाके की करीब 21 हजार एकड़ जमीन पर आग का कहर देखने को मिला है. इसमें पॉश माना जाने वाला पेसिफिक पैलिसेड्स का इलाका भी शामिल था. मौजूदा हालात की बात करें तो प्रभावित इलाके की करीब 15 फीसदी आग को ही अबतक बुझाया जा सका है.
हर्स्ट में भी दिखी तबाही
बताया जा रहा है कि इस इलाके में भी मंगलवार को ही आग लगी थी. इसने यहां के 775 एकड़ जमीन को तेजी से अपने प्रभाव में ले लिया. हालांकि, गनीमत ये है कि इस इलाके की करीब 75 फीसदी प्रभावित इलाके पर आग से काबू पा लिया गया है.
दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित इलाका है इटन
लॉस एंजिल्स के उत्तरी इलाके में बसा इटन इस आगजनी से प्रभावित होने वाला दूसरा सबसे बड़ा इलाका है. इलाके के हिसाब से देखा जाए तो यहां के 14 हजार एकड़ जमीन पर आग फैली थी. लेकिन अबतक 10 फीसदी से कम इलाके पर आग से काबू पाया जा सका है.
लिडिया, कैनेथ और आर्चर में भी तबाही
इसके अलावा इस शहर के लिडिया, कैथ और आर्चर इलाके में भी तबाही देखने को मिली है. लिडिया लॉस एंजिल्स के उत्तर की तरफ का इलाका है और 100 एकड़ में फैला है. हालांकि, यहां के ज्यादातर हिस्से पर आग से काबू पा लिया गया है. वहीं, वेर्चूरा काउंटी की सीमा के पास बसे कैनेथ इलाके में आग लगने की शुरुआती घटना गुरुवार को हुई थी. यहां के एक हजार एकड़ में आग फैली है. वहीं, आर्चर इलाके में शुक्रवार को आग लगना शुरू हुई और मीडोलार्क और ग्रानाडा हिल्स इलाके की तरफ बढ़ी. वहीं, इससे पहले सनसेट, वूडली और ओलिवाज में लगी आग पर काबू पा लिया गया था.