22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयये इस्लामी एजेंडा… भारत से लड़ाई में तुर्की ने क्यों दिया पाकिस्तान...

ये इस्लामी एजेंडा… भारत से लड़ाई में तुर्की ने क्यों दिया पाकिस्तान का साथ, एक्सपर्ट ने बताया खलीफा एर्दोगन का ना’पाक’ प्लान

Published on

अंकारा

भारत के साथ हालिया संघर्ष पाकिस्तान को जिन देशों से खुला समर्थन मिला है, उनमें एक अहम नाम तुर्की का है। तुर्की ने जिस तरह पाकिस्तान को ड्रोन और हथियार दिए, वह दिखाता है कि दोनों देशों में रिश्ते काफी बेहतर हो गए हैं। तुर्की के पाक को इस समर्थन ने इसलिए भी दुनिया का ध्यान खींचा क्योंकि उसने भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था की नाराजगी की कीमत पर ये किया है। तुर्की में 2018 से 2020 तक भारत के राजदूत रहे संजय भट्टाचार्य ने पाकिस्तान के साथ तुर्की के खड़े होने की वजह पर बात की है।

भारत के वरिष्ठ राजनयिकों में शुमार और तुर्की को करीब से समझने वाले संजय भट्टाचार्य ने द गिस्ट नाम के कार्यक्रम में कहा कि तुर्की और पाकिस्तान के रिश्ते नए नहीं हैं। ये रिश्ते पुराने और धार्मिक आधार पर हैं। भट्टाचार्य ने कहा, ‘तुर्की के राष्ट्रपति ने कई बार कश्मीर का मुद्दा उठाया है। तुर्की के विदेश मंत्रालय के बयान में भी कश्मीर मुद्दे का जिक्र आता रहा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी तुर्की का बयान भारत के लिए सकारात्मक नहीं था। ये सब पाकिस्तान के लिए तुर्की का प्यार दिखाता है।’

तुर्की और पाकिस्तान के संबंध
भट्टाचार्य कहते हैं, ‘तुर्की ने 1950 के दशक में ही पाकिस्तान के साथ संबंध बनाने का फैसला किया था, जब दोनों ही देश अमेरिका के करीबी सहयोगी थे। इसके बावजूद उस समय की तुर्की की सरकारों ने भारत के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की। तुर्की के रुख में बदलाव रेसेप तैय्यप एर्दोगन के तुर्की सत्ता में संभालने के बाद आया। एर्दोगन ने तुर्की में इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा दिया लेकिन अरब देशों से उनकी खास नहीं बनी जबकि पाकिस्तान ने उनका स्वागत किया। इससे तुर्की का झुकाव पाकिस्तान की तरफ हो गया।’

संजय भट्टाचार्य का मानना है कि पाकिस्तान एर्दोगन के इस्लामी एजेंडे में एक वफादार सहयोगी है। एर्दोगन का घरेलू एजेंडा भी इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा देने का रहा है और सामाजिक सेवाओं और वित्तीय सेवाओं में भी धार्मिक पहलू को वह काफी अहमियत देते हैं। उनकी विदेश नीति में भी ये दिखता है। पाकिस्तान खुद को इस्लाम की बुनियाद पर बना मुल्क कहता है। ऐसे में एर्दोगन को पाकिस्तान में एक भरोसेमंद साथी नजर आ रहा है।

एर्दोगन इस्लामी एजेंडे को बढ़ा रहे हैं लेकिन भट्टाचार्य को लगता है कि वह तुर्की में शरिया कानून लागू करने की तरफ नहीं जाएंगे। भट्टाचार्य कहते हैं, ‘तुर्की एक बहुत ही विकसित अर्थव्यवस्था और राजनीति तौर पर सजग रहने वाला देश है। इस बात को एर्दोगन भी जानते हैं कि उनके देश के लोग शरिया कानून जैसे मुद्दे पर बंटे हुए हैं। ऐसे में पहले ही राजनीति के ढलान पर खड़े एर्दोदन ऐसा कोई फैसला नहीं लेंगे।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...