17.7 C
London
Saturday, August 2, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयसोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'स्वर्ग की सीढ़ी' का वीडियो, चीन के...

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ का वीडियो, चीन के आर्टिस्ट ने किया हैरतअंगेज कारनामा

Published on

आपने स्वर्ग की सीढ़ियों के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन आज हम आपको ये दिखाने वाले हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को स्वर्ग की सीढ़ियां याद आ रही हैं। वीडियो में पटाखे की तरह धुआंधार आतिशबाजी नजर आ रही है। लेकिन ये बिल्कुल सीढ़ी की तरह दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि ये कलाकारी चीन के एक आर्टिस्ट की है।

वायरल हुई स्वर्ग की सीढ़ी
‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर ‘@atensnut’ नामक हैंडल से एक महिला यूजर ने 39 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “अपनी दादी को श्रद्धांजलि के रूप में, एक चीनी कलाकार और आतिशबाजी एक्सपर्ट ने स्वर्ग के लिए ये सीढ़ी बनाई। अद्भुत।”

आर्टिस्ट ने दादी को श्रद्धांजलि
वायरल क्लिप में पटाखों की शक्ल में तेज रोशनी के साथ एक सीढ़ी आकाश की ओर जाती दिख रही है। क्लिप के आखिरी सेकेंड तक सीढ़ी ऊपर की तरफ बढ़ी जा रही है। इस ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ को चीन के आतिशबाजी कलाकार ‘कै गुओ-कियांग’ ने बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कै ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि के रूप में इसका प्रदर्शन किया, जिन्होंने हमेशा से उसके एक कलाकार बनने के सपने को सपोर्ट किया।

तीसरी कोशिश में हुआ सफल
वाइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ की ऊंचाई 1650 फुट थी और इस कलाकारी के लिए कै ने तांबे के तार और बारूद से बनाया गया था, जिससे ये आसानी से आसमान की तरफ बढ़ती चली जाएगी। हालांकि ये कै का तीसरा प्रयास था। इससे पहले वो दो बार इसे बनाने की कोशिश कर चुके थे। पहली बार 1994 में लेकिन तब तेज हवाओं के चलते वो असफल रहे और दूसरी बार 2001 में वो इसे ट्राई करने चाहते थे। लेकिन तब शंघाई में अधिकारियों ने 9/11 के हमलों के मद्देनजर उन्हें इसकी परमिशन नहीं मिली।

25 लाख लोगों ने देखा वीडियो
इस कारनामे के वीडियो को इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अभी तक 25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देखा और 44 हजार लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये कितना प्रभावशाली है! क्या परफॉर्मेंस है।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये स्वर्ग जाने वाली सीढ़ी से ज्यादा स्वर्ग से आने वाली सीढ़ी ज्यादा लग रही है।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘दादी सोच रही होंगी, क्या यही सीढ़ी ऊपर खींच लूं।’

Latest articles

Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी

Vitamin B-12 Deficiency: क्या आप जानते हैं कि विटामिन B12 की थोड़ी सी भी...

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना...

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ करेंगी मंत्री कृष्णा गौर

भेल भोपालअयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ करेंगी मंत्री...

More like this

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या है मामला

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...