23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपाकिस्तानी नौसेना का 'ऑपरेशन द्वारका' क्या था? शहबाज ने भारत को दी...

पाकिस्तानी नौसेना का ‘ऑपरेशन द्वारका’ क्या था? शहबाज ने भारत को दी ‘ऑपरेशन सोमनाथ’ दोहराने की गीदड़भभकी, नेवी की ठोकी पीठ

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान बार बार भारत से पिटाई खाता, फिर धूल पोंछता है और फिर ताव में उछलने लगता है। 1948 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक में भारत से बुरी तरह हारने के बाद भी पाकिस्तान भारत को धमकाने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि “पाकिस्तान की नौसेना ऑपरेशन द्वारका जैसा अभियान चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन पाकिस्तान की जमीनी और वायु सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब देखने के बाद भारतीय नौसेना ने टकराव टाल दिया।” मतलब सोचिए, ये बयान उस देश के प्रधानमंत्री का है, जिसके 12 से ज्यादा एयरबेस पर भारत ने डायरेक्ट हमले किए थे। मतलब जिस शहबाज शरीफ को अभी दो-चार महीने शर्म से अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए था वो गीदड़भभकी देने में लगे हैं।

पाकिस्तान के अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ ने कहा है कि “जमीन और हवा में हार के बाद भारत की नौसेना पाकिस्तान के सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।” लेकिन इतिहास और हकीकत की आंखों में धूल झोंकना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है और ऑपरेशन द्वारका उसका क्लासिक उदाहरण है। शहबाज शरीफ ने जब ऑपरेशन द्वारका और ऑपरेशन सोमनाथ का जिक्र कर ही दिया है, तो जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ये ऑपरेशन क्या थे?

पाकिस्तान का ‘ऑपरेशन द्वारका’ क्या था?
शहबाज शरीफ जिस ‘ऑपरेशन द्वारका’ का जिक्र कर रहे हैं वो असल में 1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान की नौसेना ने चलाया था। ‘ऑपरेशन द्वारका’ को ही पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सोमनाथ’ कोड नाम दिया। इसके जरिए उसकी कोशिश भारत के हिंदुओं की भावना को आहत करना था, क्योंकि मोहम्मद गजनी ने सोमनाथ मंदिर को कई बार लूटा था। लिहाजा पाकिस्तान ने मोहम्मद गजनी से इसे जोड़ा था। 1965 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान की नौसेना ने 7-8 सितंबर की रात को गुजरात शहर के द्वारका शहर पर बमबारी का आदेश दिया था। पाकिस्तान का मानना था कि द्वारका में भारत का नेवल बेस और रडार स्टेशन है। पाकिस्तान इसे खत्म कर अपने कराची बंदरगाह को सुरक्षित करना चाहता था। इस दौरान पाकिस्तान की नौसेना ने द्वारका शहर के पानी समुद्री और नागरिक क्षेत्र में काफी देर तक बमबारी की थी। ये हमला करीब 22 मिनट तक चला था और इस दौरान करीब 60 से ज्यादा बम के गोले दागे गये थे।

लेकिन बाद में खुलासा हुआ था कि उस दौरान द्वारका शहर में ना तो कोई नेवल बेस था और ना ही कोई रडार स्टेशन। भारत ने उस दौरान पाकिस्तान की नौसेना को आराम से बमबारी करने दिया था, ताकि उसे लगे कि उसने नेवल बेस को उड़ा दिया है। पाकिस्तान की बमबारी में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ था। भारत के रेलवे स्टेशन से लेकर मंदिर तक पूरी तरह से सुरक्षित रहे थे। लेकिन पाकिस्तान आज तक मानता है कि उसने द्वारका शहर में भारत के नेवल बेस और रडार स्टेशन को उड़ा दिया। और उसी गलतफहमी का नतीजा पाकिस्तान को 1971 के युद्ध में चुकाना पड़ा था। इसीलिए डिफेंस की दुनिया में ज्यादातर स्ट्रैटजी या दुश्मनों की गलतफहमी पर कोई सफाई नहीं दी जाती है।

पाकिस्तान को कैसे चुकाना पड़ा था नुकसान?
भारत ने पाकिस्तान की नौसेना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी और भारत ने पूरा फोकस थल सेना और वायु सेना पर रखा था। जिसकी वजह से 1965 की जंग में पाकिस्तान हार गया था। लेकिन पाकिस्तान की गलतफहमी बनी रही। साल 1971 के जंग में जब पाकिस्तान को लग रहा था कि भारतीय नौसेना कमजोर है और वो जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकती है। लिहाजा भारत ने 1971 के जंग में कराची बंदरगाह को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। भारत के हमले की वजह से कराची नेवल बेस कई दिनों तक जलता रहा था। भारत ने 1971 की लड़ाई के दौरान कराची पोर्ट पर तेल डिपो, नौसैनिक जहाज और रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान के कराची पोर्ट से होने वाले समुद्री व्यापार और नौसैनिक संरचनाओं को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

भारत ने 1971 की लड़ाई के दौरान आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर का इस्तेमाल किया था और कराची पोर्ट तबाह होने के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था। जिससे बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए दरवाजे खुल गये थे। लेकिन पाकिस्तान का प्रचार तंत्र एक बार फिर से सक्रिय है। पाकिस्तान अपनी जनता के बीच खुद को विजेता बता रहा है। पाकिस्तान आज तक अपनी जनता को यही बताता है कि उसने 1965 और 1971 की लड़ाई में भारत को हराया था। यानि जिस पाकिस्तान ने 93 हजार सैनिकों के सरेंडर और आधा देश बंटने के बाद भी अपनी हार नहीं मानी, वो भला अपने 12 एयरबेस पर हमले के बाद कहां से हार मानने वाला है?

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...