18.6 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयराजनाथ सिंह के कौन से बयान पर भड़का पाकिस्तान, सेना प्रमुख जनरल...

राजनाथ सिंह के कौन से बयान पर भड़का पाकिस्तान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पर भी उगला जहर

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा है कि “पाकिस्तान भारत के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख द्वारा 13 और 14 जनवरी को लगाए गए निराधार आरोपों और निराधार दावों को दृढ़ता से खारिज करता है।” मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने आगे कहा, “भारत के पास जम्मू और कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के क्षेत्रों पर काल्पनिक दावा करने का कोई कानूनी या नैतिक आधार नहीं है।”

राजनाथ सिंह ने क्या कहा था
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है। उन्होंने इस्लामाबाद को अपने आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में स्थिति काफी बदल गई है और इस सच्चाई को स्वीकार किया जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर पीओके के बिना अधूरा है। पीओके भारत के माथे का मुकुट मणि है।’’

राजनाथ सिंह ने अखनूर सेक्टर के टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में नौवीं सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अनुच्छेद 370 के हटने से क्षेत्र में बदलाव की शुरुआत हुई है। भारत के रुख की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिए, पीओके विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है’’ और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाएं कभी भी पाकिस्तान की आकांक्षाओं से मेल नहीं खाती हैं।

पीओके में आतंकी ढांचे पर भड़के राजनाथ
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्र के कई मुस्लिम निवासियों द्वारा दिए गए बलिदान का हवाला दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि पाकिस्तान द्वारा पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों के लिए किया जा रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पीओके की जमीन का इस्तेमाल ‘आतंकवाद का कारोबार’ चलाने के लिए किया जा रहा है और भारत सीमा के निकट बनाये गये ‘लॉन्च पैड’ से अच्छी तरह अवगत है। सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘…पाकिस्तान को इनको (आतंकी शिविरों को) खत्म करना ही होगा।’’

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी थी चेतावनी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का ‘केंद्र’ है और वहीं से जम्मू-कश्मीर में हिंसा के कुचक्र को ‘संचालित’ किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश की समग्र स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया। सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से पर्यटन की तरफ ले जाने की ‘थीम’ धीरे-धीरे आकार ले रही है। थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना के साथ 2021 का ‘संघर्ष विराम’ जारी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं।

जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा ‘आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान’ द्वारा ‘संचालित’ किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं।’’ सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘पिछले साल मारे गए आतंकवादियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तान मूल के थे। आज तक (कश्मीर) घाटी और जम्मू क्षेत्र में जो भी शेष बचे हैं, हमें लगता है कि उनमें से लगभग 80 प्रतिशत या उससे अधिक पाकिस्तान मूल के हैं।’’ जनरल द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति ‘पूरी तरह से नियंत्रण में’ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा पर आतंकी ढांचा ‘‘बरकरार’’ है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में उत्तरी कश्मीर और डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन समग्र रूप से हिंसा नियंत्रण में है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...