17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeराष्ट्रीयदुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है… हादसे के बाद...

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है… हादसे के बाद दोस्तों ने ही ठिकाने लगा दी शख्स की लाश

Published on

नई दिल्ली:

अलीपुर इलाके में एक ऐसा हैरतअंगेज हादसा सामने आया है, जिसमें पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और उससे जुड़े साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया है। हुआ यूं कि बाइक पर सवार चार लोग बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक हादसे का शिकार हो गई। इसमें बाइक पर पीछे बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार तीनों दोस्त बजाय अस्पताल ले जाने के युवक के शव के घसीटकर वहीं झाड़ियों में फेंक गए। अलीपुर पुलिस ने केस की तफ्तीश के बाद तीनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

गले पर कट के मिले निशान
आउटर नॉर्थ डीसीपी निधिन वाल्सन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 मई को अलीपुर थाने में एक पीसीआर कॉल मिली। जिसमें कॉलर ने बताया कि एक शव शनि मंदिर, कार्निवल फार्म हाउस, अलीपुर के पास मिला है। गले पर कट का निशान है।

पुलिस को शरीर पर मिला टैटू
अलीपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत क्राइम सीन स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज सर्विस रोड, एनएच-44 के पास पहुंची। जहां करीब 30 साल के एक युवक का शव मिला। जिस पर कई चोट के निशान थे। शरीर पर टैटू भी था। जिस पर विकास कुमार नाम लिखा हुआ था।

शव को घसीटकर फेंका
घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि शव को घसीटकर फेंका गया है। मामले में एफएसएल/मोबाइल क्राइम टीम को मौके पर इंस्पेक्शन के लिए बुलाया गया। क्राइम सीन से साक्ष्य इकट्ठा किए गए। शव को पास ही अस्पताल ले जाया गया। जहां शव को बाबू जगजीवनराम अस्पताल में मोर्चरी भेज दिया गया।

बाइक चलाने वाला भी घायल
बाद में मृतक की पहचान विकास कुमार पुत्र सुखदेव दास निवासी कोटला मुबारकपुर के रूप में हुई। जांच से पता चला कि वह तीन और लोगों के साथ काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर था। बाइक तौहीद नाम के शख्स की थी। जिसे वह चला रहा था। वह भी घायल हो गया था, उसकी एमएलसी अस्पताल में मिली।

ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश
छानबीन में पता चला कि आधी रात करीब 2 बजे से 2:30 बजे बाइक चला रहे तौहिद ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। जैन मंदिर, बूढ़पुर के पास ट्रक के पिछले हिस्से से वह टकरा गया, जिससे वे गिर गए। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे विकास का गला कट गया। अन्य लोग सड़क पर गिर गए। तौहिद को भी चोटें आईं। बाकी दो को कोई चोट नहीं आई।

झाड़ियों में फेंक दी लाश
तौहिद और उसके दो साथियों ने मृतक विकास के शव को बाइक पर बिठा लिया और हादसे को छिपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उनमें से किसी ने भी पुलिस को सूचित नहीं किया। एक्सिडेंट की जांच में पाया गया कि वहां खून के धब्बे के साक्ष्य मौजूद थे। पुलिस ने पीसीआर कॉल, मेडिकल जांच, एक्सिडेंट साइट की जांच और पूछताछ के बाद इसे एक संज्ञेय अपराध माना।

इन धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने 105 बीएनएस (304 आईपीसी)– गैर इरादतन हत्या, 238 बीएनएस – साक्ष्य मिटाना के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा 21 मई को बीजेआरएम अस्पताल में विडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम किया गया। बोर्ड ने मौखिक रूप से कहा है कि यह एक्सिडेंट में हुई मौत ही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

Air India को लगातार तकनीकी दिक्कतें दिल्ली से रांची फ़्लाइट डायवर्ट

Air India: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से एयर इंडिया की उड़ानों को लगातार...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...