आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह उपहार वितरित किए गए, नई कार्यकारिणी के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम को करने मुख्य उद्देश्य यह था कि वे सभी सदस्य जो नियमित रूप से क्लब के सुविधाओं और कार्यक्रमों में नहीं जुड़ पाते थे
उन सभी सदस्यों से मिलकर आगा क्लब के कार्यक्रमों, और आगा क्लब के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करना था, सभी सदस्यों ने आगा क्लब के कार्यों को प्रशंसा की, क्लब के अध्यक्ष श्री विपुल अग्रवाल जी महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) बीएचईएल ने बताया कि कम रिसोर्स में आगा क्लब वार्षिकोत्सव, रंगोत्सव, जैसे बड़े आयोजन करता है, वेदप्रकाश शर्मा महासचिव आगा क्लब ने बताया कि भविष्य में क्लासिकल संगीत विधा, भारत नाट्यम, वाद्ययंत्र वादन आदि को क्लब के सदस्यों हेतु जोड़ना है।
आदरणीय श्री एस ए ए नकवी जी ने सदस्यों को संबोधित किया आगा क्लब के जिम और क्लब के कार्यों की प्रशंसा की, कार्यक्रम का संचालन योगेश सराठे द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री विनय सविता, श्री संदीप लोखंडे, श्री अभय सक्सेना, श्री सुशीकांत गोहोला, विजय पटले, श्री सौरभ कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, कमलेश पाल, महेंद्र ठाकरे, जय परिहार और अन्य सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।