17.1 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeराष्ट्रीयरिश्वतखोरी के खिलाफ CBI का बड़ा ऐक्शन, 25 लाख रुपये लेते IRS...

रिश्वतखोरी के खिलाफ CBI का बड़ा ऐक्शन, 25 लाख रुपये लेते IRS अफसर को रंगे हाथ दबोचा

Published on

नई दिल्ली

सीबीआई ने 25 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के एक मामले में नई दिल्ली स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज के एडिशनल डायरेक्टर जनरल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एडिशनल डायरेक्टर जनरल 2007 बैच के वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं। आरोपी अफसर पर आरोप है कि एक केस को लेकर आरोपी आईआरएस ने पीड़ित शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

आरोप है कि रिश्वत की यह रकम ना देने पर उसके खिलाफ हेवी पेनेल्टी लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोप में करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात वरिष्ठ आईआरएस समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित कुमार सिंघल और हर्ष कोटेक हैं। 2007 बैच के आईआरएस अमित कुमार वर्तमान में दिल्ली स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं। हर्ष वह निजी शख्स है। जिसके माध्यम से रिश्वत की रकम ली जा रही थी। इससे आगे की जांच करते हुए फिर आरोपी एडिशनल डायरेक्टर जनरल को गिरफ्तार किया गया।

31 मई को एफआईआर दर्ज हुई थी
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में मिली शिकायत पर 31 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप लगाया गया था कि आरोपी आईआरएस अधिकारी ने राजस्व/आयकर विभाग से अनुकूल व्यवहार करने के बदले में शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत मांग की थी। रिश्वत ना देने पर पीड़ित शिकायती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, भारी जुर्माना लगाने और उत्पीड़न की धमकी भी दी गई थी। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी निजी व्यक्ति को मोहाली में आरोपी आईआरएस अधिकारी के घर पर आरोपी लोक सेवक की तरफ से शिकायतकर्ता से मांगी गई 45 लाख रुपये की रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

कैसे शिकंजे में फंसा IRS अफसर?
इसके बाद पकड़े गए निजी शख्स ने आरोपी आईआरएस एडिशनल डायरेक्टर जनरल के खिलाफ सब सच उगल दिया। उसने सीबीआई टीम को बताया कि वह रिश्वत की यह रकम खुद नहीं रख रहा है। बल्कि आरोपी आईआरएस अधिकारी के कहने पर ले रहा है। सीबीआई को उसके फोन और अन्य माध्यमों से भी इस प्रकरण में आईआरएस की भूमिका मिली। इसके बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी आईआरएस को नई दिल्ली स्थित उनके वसंत कुंज स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीबीआई द्वारा आरोपियों के दिल्ली, पंजाब और मुंबई में स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Latest articles

Bhopal Viral Bridge: 18 करोड़ का ब्रिज 8 साल में बना पर 90 डिग्री के मोड़ ने खड़ा किया विवादों का पहाड़

Bhopal Viral Bridge: हम रोज़ ऐसे कई भवन देखते हैं जो उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का...

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: 1500 KM पैदल चल कर कैंची धाम पहुंचे 30 दिन बाद खाया खाना

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: जब आस्था संकल्प में बदल जाती है तो दूरी...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...

More like this

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...

Kedarnath Helicopter Crash:वही कंपनी फिर वही हादसा आर्यन एविएशन की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल 7 लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. त्रियुगीनारायण से...

सीट नंबर 11A का चमत्कार अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बची जान 27 साल पहले भी यही सीट बनी थी जीवनरक्षक

सीट नंबर 11A का चमत्कार अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बची जान 27 साल पहले...