भेल भोपाल
अविनाश नगर में शिव महापुराण का आयोजन,नंदेश्वर महादेव मंदिर अविनाश नगर में शिव महापुराण के छठे दिन हनुमान जी की जन्म की सुंदर कथा का वर्णन किया गया। सभी ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राम मंदिर बरखेड़ा के पुजारी जी द्विवेदी जी एवं सोनागिरी से विश्वकर्मा जी सुरभि अविनाश राम कुमार गुप्ता शहर मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं ने कथा में शामिल होकर धर्म लाभ ग्रहण किया। शिव शंकर के मधुर भजनों पर मातृशक्ति ने सुंदर नृत्य किया।