28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराष्ट्रीयपाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में CRPF का एक एएसआई...

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में CRPF का एक एएसआई गिरफ्तार, पहलगाम अटैक से क्या कनेक्शन?

Published on

नई दिल्ली:

देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद अहम बल सीआरपीएफ के एक एएसआई पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। एएसआई पर आरोप है कि वह 2023 से देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम और खुफिया जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIO) तक पहुंचा रहा था। जांच की जा रही है कि कहीं उसने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान भी पाकिस्तान को कुछ क्लासिफाइड जानकारी तो लीक नहीं की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ ने जवान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के हवाले कर दिया है। जहां एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी एम दिनाकरन ने बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए सीआरपीएफ के आरोपी एएसआई को 21 मई को बर्खास्त भी कर दिया गया है। उसकी सोशल मीडिया की गतिविधियों की जांच की गई। जिसमें कई बातें ऐसी मिली। जिससे उसके पाकिस्तान के लिए काम करने का शक हुआ। मामले में आगे की जांच एनआईए द्वारा की जा रही है।

इस मामले में एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सीआरपीएफ के आरोपी एएसआई का नाम मोती राम जाट है। आरोप है कि यह पाकिस्तान के लिए 2023 से जासूसी गतिविधियों में संलिप्त था। यह पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ऑफिसरों (PIO) के लगातार संपर्क में था। जिनसे यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था। यही नहीं जांच में यह भी सामने आया है कि इसने पीआईओ से विभिन्न माध्यमों से लाखों रुपए लिए हैं। इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जहां पटियाला हाउस कोर्ट में इसे पेश कर छह जून तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पहलगाम अटैक से क्या कनेक्शन?
मामले में एजेंसियों का कहना है कि उसके मोबाइल फोन और अन्य गैजेट जब्त कर लिए गए हैं। जांच की जा रही है कि वह 2023 से अभी तक पाकिस्तान के किन-किन एजेंटों के संपर्क में था। क्या पाकिस्तान के लिए सीआरपीएफ या अन्य किसी फोर्स में भी तो इस तरह से पाकिस्तान के लिए कोई काम नहीं कर रहा। जो इसके टच में हो। सूत्रों का कहना है कि जांच इस बात की भी की जाएगी कि क्या आरोपी का 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कोई लेना-देना था? क्योंकि, इसकी तैनाती कश्मीर में ही थी।

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी,उत्तराखंड में...

Weather Forecast: 29 जून 2025 को देश के 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-उत्तराखंड में ऑरेंज चेतावनी

Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून...