नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में तैनात एमआरपीएफ की दो स्कूटी पर बम होने की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय युवकों ने पुलिस को बताया कि किसी ने उन्हें धमकी दी थी कि वाहन में विस्फोटक रखा है। सूचना मिलते ही बम डिस्पोज़ल स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। जांच में पता चला कि स्कूटी में किसी भी तरह का विस्फोटक सामग्री नहीं थी। पुलिस ने इसे शरारत मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़िए: नाबालिग साली से दुष्कर्म ,आरोपी जीजा गिरफ्तार
