दिल्ली ।
दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कुल 8 स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी का कहना है कि यह कार्रवाई ब्लास्ट मामले से जुड़े संभावित नेटवर्क और संदिग्धों से जुड़े सुराग जुटाने के लिए की गई। कश्मीर में कई लोगों के घरों पर छापेमारी NIA ने जम्मू कश्मीर में जिन लोगों के घरों पर दबिश दी, उनमें शामिल हैं मौलवी इरफान अहमद, डॉ. आदिल,डॉ. मुझम्मिल,आमिर राशिद,जस्सीर बिलाल इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शाहीन के घर पर भी NIA ने तलाशी अभियान चलाया किन-किन क्षेत्रों में छापे पड़े? छापेमारी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की गई, जिनमें शामिल हैं शोपियां का नादिगाम गांव,पुलवामा का कोइल,चंदगाम,मलंगपोरा,सांबरा,कुलगाम इन सभी स्थानों को जांच में अहम माना जा रहा है। ड्रोन हमलों की साजिश का भी शक NIA ने डॉ. उमर नबी के साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश के घर पर भी तलाशी ली।
इन पर आरोप है कि वे हमास की तर्ज पर भारत में ड्रोन हमलों की साजिश रच रहे थे। एजेंसी ने उनके घर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज़ और संदिग्ध सामग्री की जांच की है।
