8 C
London
Sunday, October 26, 2025
Homeराष्ट्रीयक्या भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के दो JF-17 फाइटर जेट? सोशल...

क्या भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के दो JF-17 फाइटर जेट? सोशल मीडिया पर दावा

Published on

इस्लामाबाद

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। इस दावे के समर्थन में पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। इसमें अहमद शरीफ चौधरी को JF-17 को पहुंचे नुकसान के बारे में सच्चाई स्वीकार करते देखा जा सकता है। हालांकि, कई यूजर्स ने इस वीडियो की सत्यता पर सवाल भी खड़े किए हैं।

वीडियो में क्या देखा गया
शेयर किए जा रहे वीडियो में लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी को कहते सुना जा सकता है, “ऑपरेशन सिंदूर के घटनाक्रम के बाद, हम पारदर्शिता प्रदान करना और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अपनी स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना महत्वपूर्ण समझते हैं। ऑपरेशन में पूर्वी कॉरिडोर के साथ गहन जुड़ाव देखा गया। हमें यह पुष्टि करते हुए खेद है कि सक्रिय ड्यूटी के दौरान दो JF-17 विमान खो गए। ये नुकसान हमारे लिए सिर्फ नंबर नहीं एक जज़्बाती धक्का है।”

इस वीडियो में उन्हें यह कहते भी देखा जा सकता है, “हमारे नागरिक बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा और हमारे बहादुर सेवा सदस्यों के बीच हताहत हुए। शहीदों के घर वालों के लिए हमारी दुआएं हैं। उनके बलिदान को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। पहलगाम एक्सिस में, महत्वपूर्ण सामरिक बदलाव देखे गए। स्थिति अभी भी विकसित हो रही है और हम इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। रणनीतिक परिणाम सामने आ रहे हैं और हम तदनुसार जवाब देने के लिए तैयार हैं। मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं।”

जेएफ-17 कितना शक्तिशाली
JF-17 को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर बनाया है। हालांकि, इसका 80 प्रतिशत हिस्सा विदेशी है। इसके बावजूद पाकिस्तान इसे स्वदेशी होने का दावा करता है।” यह एक लाइटवेट मल्टीरोल फाइटर जेट है। पाकिस्तान का दावा है कि यह बेहतर रडार और अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। पाकिस्तान ने इस लड़ाकू विमान को भारत की सीमा के नजदीक तैनात किया हुआ है।

Latest articles

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

More like this

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा: आग में झुलसकर 25 यात्रियों की मौत

कुरनूल (आंध्र प्रदेश)।आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...