Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. त्रियुगीनारायण से गौरीकुंड की ओर उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही, उस कंपनी को लेकर भी लोगों में गुस्सा है जो इस रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान कर रही है. जिस कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी है.
हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुई कंपनी आर्यन एविएशन फिर सवालों के घेरे में!
केदारनाथ रूट पर हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित है. हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 7 लोग सवार थे.1 बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इस हादसे के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर इससे पहले भी हादसे का शिकार हो चुका है. यह दूसरा बड़ा हादसा है जिसमें उनकी कंपनी का नाम आया है.
2022 में भी हुआ था हादसा दो साल में दूसरी बार
आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर साल 2022 में भी केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ था.2 उस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भी 7 लोगों की मौत हुई थी. साल 2022 में आर्यन एविएशन का बेल 407 VT-RPN हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.3 दो साल बाद, उसी कंपनी का हेलीकॉप्टर फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आर्यन एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. आर्यन एविएशन कंपनी, जो साल 2007 में बनी थी, सालों से हेलीकॉप्टर और चॉपर सेवा में है, लेकिन इन हादसों ने उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.4
कितनी बड़ी है यह कंपनी जानें आर्यन एविएशन के बारे में
आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर और चॉपर सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है. कंपनी उड़ानें, तीर्थयात्रा हेली-सेवाएं, कॉर्पोरेट यात्रा, हवाई पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं के लिए हेली-एंबुलेंस और कार्गो परिवहन सेवाएँ प्रदान करती है. नीरज राठी कंपनी के MD हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसकी अधिकृत शेयर पूंजी ₹25.00 करोड़ है और कुल चुकता पूंजी ₹25.00 करोड़ है. कंपनी का बड़ा संचालन नेटवर्क है, लेकिन सुरक्षा रिकॉर्ड अब चिंता का विषय बन गया है.
केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा का किराया जानें लागत
आर्यन एविएशन गुप्तकाशी-केदारनाथ-गुप्तकाशी यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति ₹7740 का शुल्क लेती है. कंपनी एकतरफा सेवा के लिए ₹3870 का शुल्क लेती है. केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि यह यात्रा को आसान बनाती है. हालांकि, इन लगातार हादसों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं, और सरकार को इन सेवाओं की सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा करने की आवश्यकता है.
अस्वीकरण: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और प्रारंभिक जानकारी पर आधारित है. हेलीकॉप्टर दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी, और अंतिम निष्कर्ष जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगे.