गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह बना। जब लोग काम-धंधे से निपटकर या सड़कों पर चाट-पकौड़ी का मजा ले रहे थे, तभी एक रईसजादे की ऑडी कार (Audi Car) काल बनकर आई। करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ रही इस कार ने ऐसा कोहराम मचाया कि चंद सेकंडों में खुशियां मातम में बदल गईं। इस भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं
हवा से बातें कर रही थी कार, ड्राइवर के सिर पर सवार था जूनून
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शुक्रवार रात जयपुर की सड़कों पर मौत का खेल चल रहा था। सफेद रंग की एक ऑडी कार मानसरोवर की भीड़भाड़ वाली सड़क पर स्ट्रीट रेसिंग (Street Racing) कर रही थी। कार की रफ़्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर का उस पर से कंट्रोल पूरी तरह खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि कार 120 की स्पीड पार कर चुकी थी। इस रफ़्तार ने सड़कों पर चल रहे मासूम लोगों के लिए बचने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
50 लोगों की भीड़ के बीच मच गई भगदड़, मंजर देख कांप गई रूह
हादसा उस वक्त हुआ जब सड़कों के किनारे खाने-पीने के ठेलों पर करीब 50 लोगों का मजमा लगा था। बेकाबू ऑडी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सीधे सड़क किनारे खड़े ठेलों में जा घुसी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां मौजूद करीब 16 लोग इसकी चपेट में आ गए। लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और सड़कों पर चारों तरफ खून और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कार अंत में एक पेड़ से टकराकर रुकी, वरना हताहतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता था।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अस्पताल में मची अफरा-तफरी
इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई। वहीं, चार लोग इतनी बुरी तरह घायल हुए हैं कि उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टर उन्हें बचाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। मरने वाले युवक के घर में इस खबर के बाद से कोहराम मचा हुआ है। एक रईसजादे की चंद मिनटों की मौज-मस्ती ने एक हंसते-खेलते परिवार का चिराग बुझा दिया।
ड्राइवर की लापरवाही और नशे की हालत पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस की शुरुआती जांच में यह शक जताया जा रहा है कि ऑडी कार चलाने वाला शख्स नशे की हालत (Drunk Driving) में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार रुकने के बाद ड्राइवर के हाव-भाव सामान्य नहीं थे। जयपुर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। सड़कों पर इस तरह की रेसिंग और नशे में गाड़ी चलाना अब जयपुर के पॉश इलाकों में एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है।
स्ट्रीट रेसिंग और लापरवाही पर कब कसेगा शिकंजा?
मानसरोवर का यह हादसा जयपुर पुलिस के लिए एक कड़ी चेतावनी है। सड़कों पर रात के वक्त रईसजादों द्वारा की जाने वाली स्ट्रीट रेसिंग आम लोगों की जान के लिए खतरा बन गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे ‘स्पीड लवर्स’ पर नकेल कसी जाए ताकि फिर किसी मासूम को अपनी जान न गंवानी पड़े।
