नई दिल्ली। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत लोक उपक्रम चयन बोर्ड (PESEB) द्वारा एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल–ए) में निदेशक (कार्मिक) पद के चयन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 23 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:45 बजे से 5:45 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न होगी।
पीईएसईबी द्वारा जारी पत्र के अनुसार चयन प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में बोर्ड को अनुशंसा तैयार करने में सहायता हेतु एनएमडीसी लिमिटेड के सीएमडी को भी बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
READ ALSO: BNI प्रोजेक्ट ग्रोथ के तहत गोविंदपुरा में व्यवसायिक नेटवर्किंग एवं सहयोग कार्यक्रम आयोजित
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में शामिल हैं—
एनएमडीसी लिमिटेड, बीएचईएल, ग्रिड इंडिया, बीएसएनएल, सेल, आरईसीएल, किओसीएल सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी एवं निदेशक स्तर के अधिकारी। चयनित सूची में बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री कृष्ण कुमार ठाकुर का नाम भी शामिल है।
