14.4 C
London
Tuesday, November 4, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली में रोड रेज का शिकार हुआ पुलिसकर्मी, युवक ने बेरहमी से...

दिल्ली में रोड रेज का शिकार हुआ पुलिसकर्मी, युवक ने बेरहमी से की पिटाई, FIR

Published on

नई दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोड रेज का मामला सामने आया है. रोड रेज का शिकार एक पुलिसकर्मी बना है. राह चलते मामूली बहस के बाद युवक ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

मामूली बहस के बाद एक युवक ने पुलिसकर्मी को इतना पीटा कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

दिल्ली में रोड रेज का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. पुलिसकर्मी के साथ पिटाई की ताजा घटना एक सितंबर रात करीब एक बजे की है. पुलिस के मुताबिक, एक सितंबर को रात एक बजे के करीब पीसीआर कॉल से विकासपुरी थाने को जानकारी मिली थी कि सड़क पर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला विपिन अपनी कार से जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने कार रोकने का इशारा किया. विपिन ने कार रोक दी. कार रुकते ही बाइक सवार युवक ने कहा कि कार ठीक तरह से चलाया करो. इसके बाद विपिन और बाइक सवार में कहासुनी शुरू हो गई.

देखते ही देखते बाइक सवार ने विपिन पर हमला बोल दिया. उसने कार सवार को इतना मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विपिन मादीपुर थाने में तैनात है. वह कार से किसी काम से निकला था. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या है?

 

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...

More like this

ISRO का ‘बाहुबली’ मिशन CMS-03 लॉन्च आज! नौसेना (Indian Navy) को मिलेंगे सबसे बड़े 5 फायदे, जानें क्या होगा लाभ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज अपने इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ने...