नई दिल्ली ,
दिल्ली के इंद्रलोक से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी. इस बीच एक पुलिसकर्मी अभद्रता करता दिखाई दिया. पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया. कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया. इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.