18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराष्ट्रीय31 मई तक घर में छुपे रहें, ना जाएं कोई हिल स्टेशन…IMD...

31 मई तक घर में छुपे रहें, ना जाएं कोई हिल स्टेशन…IMD ने जारी किया गोवा समेत कई जगहों पर अलर्ट

Published on

मई का महीने जब से शुरू हुआ है, तब से हम और आप गर्मी कम बारिश और आंधी ज्यादा देख रहे हैं। कहां समर्स का इंतजार हिल स्टेशन घूमने के लिए किया जाता थे, वहीं अब घर में बैठे रहने की सलाह दी जा रही है। जी हां, आईएमडी ने कई राज्यों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, ये 5 दिन बारिश, आंधी तूफान से घिरने वाले हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली, महाराष्ट्र और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक कई राज्यों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान आने की भी संभावना है। जिन राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और कुछ हिस्से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के शामिल हैं। अगर आप गर्मियों की छुट्टी के लिए इन राज्यों में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी अपनी प्लानिंग को 31 मई तक के लिए टाल दें।

मौसम विभाग का कई राज्यों को अलर्ट
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर तेज बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी वहां मौसम ज्यादा खराब हो सकता है। IMD के मुताबिक, सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कहीं-कहीं कोस्टल कर्नाटक, केरल और माहे, साउथ इंटरियर कर्नाटक और तमिलनाडु-पुडुचेरी-कराईकल में आज तेज बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और नॉर्थ इंटरियर कर्नाटक में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। अगर आप ऐसी जगहों पर हैं, बेहतर होगा बारिश का मजा अपने होटल या घर से ही लें।

दिल्ली में भी जारी हुआ है अलर्ट
आईएमडी ने दिल्ली और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय और त्रिपुरा में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। ये चेतावनी 31 मई तक के लिए है। खासकर 28 मई से 31 मई के बीच बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जगहों पर आने वाले लोग आंधी या तेज बारिश के आसार दिखते ही किसी सुरक्षित जगह पर जा सकते हैं।

महाराष्ट्र में भी हुआ रेड अलर्ट जारी
महाराष्ट्र में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुणे, सतारा और कोकण-गोवा जैसे तटीय इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक घाटी वाले क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है। ये स्थिति 30 मई तक बनी रह सकती है। इसी तरह, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में भी 25 मई से 31 मई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
खासकर 25 से 27 मई के बीच केरल और तटीय कर्नाटक में बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा रहेगी। वहीं दूसरी तरफ, राजस्थान में भीषण गर्मी जारी है। लेकिन 25–26 मई को धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जिससे वहां मौजूद लोगों को धुंध और सांस की परेशानी भी हो सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल में भी आएगी तेज बारिश
गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसी ही स्थिति आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के हिस्सों में भी देखने को मिल सकती है, जहां तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों (घाट क्षेत्रों) में 25 से 26 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 30 से 31 मई के बीच तेज बारिश हो सकती है और 27 से 28 मई के बीच ओले गिरने की आशंका है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी

यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटा 9 मज़दूर लापता सड़कें बंद बचाव कार्य जारी,उत्तराखंड में...

Weather Forecast: 29 जून 2025 को देश के 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-उत्तराखंड में ऑरेंज चेतावनी

Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून...