19.8 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराष्ट्रीयचलती बाइक पर पत्नी ने छेड़ दिया एकतरफा युद्ध, चप्पल खाकर भी...

चलती बाइक पर पत्नी ने छेड़ दिया एकतरफा युद्ध, चप्पल खाकर भी दुपहिया चलाता रहा पति, लोग बोले- घोर कलयुग

Published on

पति और पत्नी का रिश्ता कैसा भी हो! लेकिन सड़क पर बीच रास्ते चप्पलों से मारने को बिल्कुल भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। क्योंकि क्लेश अगर घर की सरहदों को पार कर जाए, तो वह आम जनता के लिए तमाशा और मनोरंजन का काम करता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जिसे लेकर यह बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति को चप्पलों से पीटा है।

यह घटना उत्तर प्रदेश की राजाधानी लखनऊ की बताई जा रही है। जहां बीच रोड पर पत्नी ने बाइक चला रहे पति को किसी आपसी विवाद के चलते सड़क पर ही पीटना चालू कर दिया है। दोनों के बीच हुए इस मारपीट के वीडियो ने इंटरनेट की जनता को दो भागों में बांट दिया है। जहां एक तरफ लोग इस क्लेश की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूजर्स का कहना है कि ऐसे खुलेआम मारपीट नहीं करनी चाहिए।

बाइक पर ही धे चप्पल, धे चप्पल…
बाइक पर पत्नी ने पति जा रहे होते हैं, इतने में दोनों के बीच किसी बात पर क्लेश हो जाता है। जिसके बाद वीडियो में चलती सड़क पर ही एकतरफा युद्ध छिड़ जाता है और पत्नी, बाइक चला रहे पति पर आक्रमण कर देती है और धमाधम उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर देती है। करीब 21 सेकंड की इस वायरल क्लिप में पत्नी अपने पति को कई चप्पल मारती है।

इस दौरान पति पूरे फोकस के साथ बाइक चलाने पर ध्यान देता है और गाड़ी चलाता है। लेकिन इस लड़ाई को पीछे आ रहा व्यक्ति अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है और वीडियो वायरल कर देता है। जिसके चलते अब इस पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लेकिन बताते चले कि अब तक इस मारपीट की वजह सामने नहीं आई है।

X पर @gharkekalesh ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- चलती बाइक पर पति-पत्नी के बीच कलेश, आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने पति को पीटना शुरू कर दिया। यूपी के लखनऊ में आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने पति को बाइक पर ही पीटना शुरू कर दिया। अब तक इस वीडियो को ढाई लाख के ऊपर व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वही पोस्ट पर 190 के करीब कमेंट्स भी आए हैं।

4 दीवारी में करो जो करना है…
यूजर्स सड़क पर हुए पति और पत्नी के इस क्लेश को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पति ने फिर भी बाइक का बैलेंस मेंटेन किया हुआ है। दूसरे यूजर ने कहा कि पत्नी को भरोसा तो है पति की ड्राइविंग पर। तीसरे ने लिखा कि 4 दीवारी में करो भाई, ऐसे बेइज्जती होती है। चौथे यूजर ने कहा कि और करो शादी।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...