नई दिल्ली,
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को लोहड़ी के अवसर पर ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ नाम से एक कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. इस गाने में दिल्लीवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल को फिर से चुनने की अपील की गई है. पार्टी ने एक बयान में कहा, 1.33 मिनट के पंजाबी गीत में ‘इस वारी सुन लो, फिर केजरीवाल नू चुन लो’ लाइन है, जिसमें मतदाताओं से जन कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने और उनके वादों को पूरा करने के लिए केजरीवाल को फिर से चुनने का आग्रह किया गया है. लोहड़ी का त्योहार पंजाब और दिल्ली में धूम-धाम से मनाया जाता है.
गाने में सरकार के कामकाज का जिक्र
एक्स पर शेयर किए गए इस गाने को आप समर्थकों ने खूब शेयर किया है. इस गाने के जरिए दिल्ली में केजरीवाल की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है. आप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों जैसे कि मुफ्त बिजली, पानी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के बारे में है.
गाने में शामिल है AAP के घोषणापत्र की बातें
इस गीत में AAP के घोषणापत्र के तहत नई गारंटियों की रूपरेखा भी दी गई है. इसमें महिला सम्मान योजना शामिल है, जिसके तहत प्रत्येक महिला को सीधे उनके बैंक खातों में 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है और संजीवनी योजना, जिसका उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी मेडिकल खर्चों को कवर करना है. गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे