13.4 C
London
Sunday, November 9, 2025
HomeराजनीतिBihar Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल! तेजस्वी आवास...

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल! तेजस्वी आवास पर आज लगेगी मुहर, RJD के हिस्से आईं इतनी सीटें

Published on

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होते ही NDA और महागठबंधन दोनों ही सीट शेयरिंग पर फोकस कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही गठबंधनों में अभी तक सीटों का बँटवारा सुलझ नहीं पाया है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन ने सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है. इस फॉर्मूले के तहत, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के हिस्से में 130 से 135 सीटें आने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 55 से 58 सीटें मिल सकती हैं.

तेजस्वी के आवास पर आज अंतिम मुहर

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए आज 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है. यह उम्मीद की जा रही है कि आज की बैठक में सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जाएगी और आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

VIP और वाम दलों को मिलीं इतनी सीटें

RJD और कांग्रेस के अलावा, इस सीट शेयरिंग फॉर्मूले में VIP (विकासशील इंसान पार्टी) और वाम दलों (Left Parties) को भी सीटें आवंटित की गई हैं. महागठबंधन VIP को 14 से 18 सीटें देने पर सहमत हो सकता है, जबकि वाम दलों के लिए 30 से 32 सीटें छोड़ी जा सकती हैं. इसके अलावा, RJD अपने कोटे से JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) को तीन सीटें और पशुपति पारस को दो सीटें आवंटित करेगी. VIP प्रमुख मुकेश सहनी सीटों की संख्या कम होने पर सहमत हो गए हैं, लेकिन वह उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं.

कांग्रेस ने सीएम उम्मीदवार पर क्या कहा?

कांग्रेस सांसद तनूज पुनिया ने पुष्टि की है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया गठबंधन’ के भीतर सीट शेयरिंग आज शाम तक फाइनल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बन रही है. पुनिया ने सीएम उम्मीदवार पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि RJD ने भले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार माना है, लेकिन कांग्रेस का तरीका हमेशा से अलग रहा है.

यह भी पढ़िए: भेल भोपाल यूनिट में राजभाषा वैजयंती शील्‍ड एवं राजभाषा गौरव सम्‍मान समारोह

सीएम उम्मीदवार पर कांग्रेस का रुख साफ

तनूज पुनिया ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं करती है. इसके बजाय, विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है. उन्होंने कहा कि RJD अपने नेता तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार मान रही है, लेकिन कांग्रेस की प्रक्रिया संस्थागत और लोकतांत्रिक है. इससे यह साफ होता है कि भले ही RJD नेतृत्व कर रही हो, कांग्रेस अभी भी अपनी पार्टी के भीतर की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्राथमिकता देगी.

Latest articles

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More like this

यूपी में शुरू हुआ गन्ने की पेराई का महाअभियान! 21 चीनी मिलों में काम शुरू, योगी सरकार के ₹30 की बढ़ोतरी के बाद किसानों...

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा...