12.8 C
London
Thursday, October 16, 2025
Homeराजनीतिबीजेपी नहीं पहुंचाएगी घर-घर सिंदूर, अमित मालवीय ने सिंदूर बांटने के दावे...

बीजेपी नहीं पहुंचाएगी घर-घर सिंदूर, अमित मालवीय ने सिंदूर बांटने के दावे का किया खंडन, बताया फेक न्यूज

Published on

कोलकाता

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीजेपी द्वारा देशभर में घर-घर सिंदूर पहुंचाने की अटकलों को लेकर जहां सियासी बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे फेक न्यूज करार दिया है। अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर विपक्ष की क्लास लगाई है। उन्होंने इसका हवाला देकर पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की है। एक्स पर अमित मालवीय सिंदूर बांटने के दावे का खंडन किया है। गौरतलब हो कि मीडिया में छपी रिपोर्ट में दावा किया था कि मोदी 3.0 की पहली वर्षगांठ पर बीजेपी 9 जून से सिंदूर बांटेगी। इसके बाद यह मामले सोशल मीडिया पर छा गया था।

टीएमसी के साथ कांग्रेस ने साधा था निशाना
मीडिया रिपोर्ट के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बीजेपी के द्वारा घर-घर सिंदूर बांटने की मामले ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ लिया था। तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस के नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को टारगेट किया था। कांग्रेस की तरफ पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक और सुप्रिया श्रीनेत ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगातार आलोचना की थी। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस पूरे दावे को गलत करार दिया है।

अमित मालवीय ने क्या लिखा?
अमित मालवीय ने लिखा है कि बहुत सारे लोग फेक न्यूज के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन हद तो तब हो गई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, एक अधिकृत सरकारी मंच से, एक ट्रोल की तरह इस आधारहीन खबर को लेकर राजनीति करने लगीं। ममता बनर्जी को अपने प्रदेश की बदहाली की चिंता करनी चाहिए, और देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेतुकी बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल संप्रदायिकता की आग में जल रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेरोज़गारों के पास रोज़गार नहीं है। ये ममता बनर्जी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता हल्के लोग हैं, उनसे बेहतर की अपेक्षा करना भी उचित नहीं है।

Latest articles

आय से अधिक संपत्ति का मामला : आबकारी अधिकारी की 2 करोड़ आय पर 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई...

आधारशिला सांई बाबा मंदिर में स्थापना दिवस मनाया -12500 हजार लीटर की हांडी मैं 3500 किलो खिचड़ी बनाकर किया भोग वितरण

भेल भोपाल lबुधवार को आधारशिला सांई मंदिर के संस्थापक आरके महाजन के द्वारा 5000...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...