6.8 C
London
Tuesday, December 23, 2025
Homeराजनीतिऐसा कोई कदम न उठाएं कि... प्रदर्शनकारी पहलवानों से बोले खेल मंत्री...

ऐसा कोई कदम न उठाएं कि… प्रदर्शनकारी पहलवानों से बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Published on

नई दिल्ली

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर बयान देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा कि पहलवानों के पीछे कौन है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने खेलों का बजट 878 करोड़ से बढ़ाकर 2782 करोड़ कर दिया है। सरकार खेलो इंडिया जैसी योजनाएं चला रही है। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर करोड़ों रूपये खर्च होते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पहलवान खेल को नुकसान न पहुंचाऐं, उन्हें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच नियम के अनुसार होगी और खिलाड़ियों को जांच पर भरोसा करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट और पुलिस पर भरोसा रखने की अपील
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चुनाव कराएगा और एक नए निकाय का चुनाव जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि WFI अध्यक्ष ने पद छोड़ दिया है और WFI कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित प्रशासकों की समिति हर दिन के फैसले ले रही है। ठाकुर ने पहलवानों से धैर्य और सुप्रीम कोर्ट, खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस पर विश्वास रखने का अनुरोध किया।

‘जांच के नतीजे आने तक धैर्य रखें’
खेल मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘मैं पहलवानों से आग्रह करता हूं कि वे जांच के नतीजे आने तक धैर्य रखें। मैं उनसे यह भी अपील करता हूं कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे खेल की महत्ता कम हो।’ उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय ने पहलवानों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की थी और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

कल हरिद्वार में मेडल बहाने पहुंचे थे पहलवान
उनकी यह टिप्पणियां तब आयी है जब साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने सैकड़ों समर्थकों के साथ उत्तराखंड में ‘हर की पौड़ी’ पहुंचे थे लेकिन खाप और किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए राजी कर लिया था। प्रदर्शनकारी पहलवान सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी की 1000वीं कथा का भव्य आयोजन 23 से—कलश यात्रा के साथ होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक मनोज अवस्थी  के मुखारबिंदु से होने वाली 1000वीं कथा का भव्य...

गोविंदपुरा में एसबीआई एटीएम उखाड़ने की कोशिश नाकाम—पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार, बड़ी चोरी टली

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की साजिश को...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...