नई दिल्ली
केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इस बार दिल्ली में अपने सियासी वनवास को खत्म करने की हरसंभव कोशिश में जुटी है। हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत के बाद बीजेपी दिल्ली का चुनावी रण भी फतह करना चाहती है। इसके लिए बीजेपी ने अपने मजबूत सिपहसालारों को उतारकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ मजबूत चक्रव्यूह रचना शुरू कर दी है। पार्टी ने इसकी शुरुआत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से ही कर दी, जब पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को दिल्ली चुनाव के लिए मैदान में उतारा।
बीजेपी की अब तक आई है 3 लिस्ट
बीजेपी ने अब तक तीन लिस्ट जारी की है, जिनमें कुल 59 कैंडिडेट्स के नाम सामने आए हैं। अभी फाइनल 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित होने बाकी हैं। इसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है। कहा जा रहा कि पार्टी अपनी आखिरी लिस्ट से चौंका सकती है। चर्चा है कि नई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद समेत दिग्गजों पर दांव लगा सकती है।
59 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम घोषित
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने 4 जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें दिल्ली के दो पूर्व सांसदों प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने टिकट दिया। फिर 11 जनवरी को पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी ने अपने 5 बार के विधायक का टिकट काटकर फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया। इसके अलावा पार्टी ने इस सूची में मौजूदा पार्षदों और पूर्व पार्षदों पर दांव लगाया। साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से आए नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह मिला।
अंतिम 11 सीटों पर किसे मिलेगा टिकट
बीजेपी ने रविवार को तीसरी लिस्ट जारी की, इसमें सिर्फ एक कैंडिडेट मोहन सिंह बिष्ट का नाम है। उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट मिला है। कुल 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी अंतिम 11 उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी है। माना जा रहा कि नई लिस्ट में कई बड़े नामों की घोषणा हो सकती है।
बीजेपी में इन दिग्गजों के नाम की चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो नाम चर्चा में हैं उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, हर्षवर्धन और पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी शामिल हैं। इनके साथ-साथ पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का नाम भी सुर्खियों में है। ऐसी चर्चा है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बाबरपुर सीट से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। अगर बीजेपी नूपुर शर्मा को टिकट देती है तो उनका सामना आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय से होगा।
स्मृति ईरानी क्या लड़ेंगी दिल्ली चुनाव?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिल्ली में बेहद एक्टिव हैं। फर्जी आधार कार्ड मामले को लेकर मुश्किल में फंसे आप विधायक मोहिंदर गोयल के खिलाफ स्मृति ईरानी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और जमकर आम आदमी पार्टी पर अटैक किए। स्मृति ईरानी के नाम की चर्चा इसलिए भी हो रही क्योंकि दिल्ली में बीजेपी की ओर से सीएम पद को लेकर अब तक कोई चेहरा स्पष्ट नहीं है। ऐसे में पार्टी अगर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतारती है तो सियासी घमासान तेज होने के आसार है।
मीनाक्षी लेखी को लेकर भी अटकलें तेज
हालांकि सवाल यही है कि अगर पार्टी स्मृति ईरानी को उतारती है तो वो सीट कौन सी होगी। वहीं बीजेपी की एक और दिग्गज नेता मीनाक्षी लेखी के नाम की भी अटकलें लग रहीं। प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी की तरह पार्टी क्या पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी को भी चुनावी रण में उतारेगी, देखना दिलचस्प होगा।