18.3 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeराजनीति'कोई बयानबाजी करके बाधा बनेगा तो...', कांग्रेस की बैठक के बाद बोलीं...

‘कोई बयानबाजी करके बाधा बनेगा तो…’, कांग्रेस की बैठक के बाद बोलीं केरल प्रभारी, बगल में खड़े थे शशि थरूर

Published on

नई दिल्ली,

केरल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. इस बैठक में संगठन की रणनीति और अनुशासन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.बैठक के बाद केरल कांग्रेस प्रभारी दीपा दास मुंशी ने साफ संदेश देते हुए कहा कि केरल की जनता अब बदलाव चाहती है. ऐसे में अगर कोई नेता मीडिया में बयानबाजी कर पार्टी की एकजुटता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा और बाधा बनेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौर करने वाली बात ये रही कि जब दीपा दास मुंशी यह बयान दे रही थीं, उस वक्त शशि थरूर भी उनके ठीक बगल में मौजूद थे.

दीपा दास मुंशी ने ये भी कहा कि मीडिया में केरल कांग्रेस को लेकर जो नकारात्मक तस्वीर पेश की जा रही है, वह पूरी तरह गलत है. पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सभी नेता मिलकर चुनाव में मजबूती से उतरेंगे. उन्होंने यह घोषणा भी की कि अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कोच्चि में एक बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसके साथ ही कांग्रेस अपने चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करेगी.

शशि थरूर को लेकर अंदरखाने काफी हलचल
बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शशि थरूर पार्टी के अंदर मतभेदों के चलते बीते दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. उधर, केरल कांग्रेस में शशि थरूर को लेकर बीते कुछ समय से अंदरखाने काफी हलचल है. कहा जा रहा है कि शशि थरूर केरल में कांग्रेस के पारंपरिक नेतृत्व से अलग अपनी स्वतंत्र छवि और लोकप्रियता के दम पर राजनीति कर रहे हैं. शशि थरूर कई बार पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहे हैं.

थरूर के इस बयान ने खींचा था ध्यान
बीते दिनों शशि थरूर ने एक लेख में केरल की पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की आर्थिक नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए तारीफ की थी. थरूर ने कहा था कि वे कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी मुझे चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा. अगर नहीं… तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं. आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास वक्त बिताने का कोई विकल्प नहीं है. मेरे पास विकल्प हैं. मेरे पास किताबें हैं, भाषण हैं, मेरे पास दुनिया भर से बातचीत के लिए निमंत्रण हैं.

Latest articles

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन— शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपालभोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर...

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी बड़वाह

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...