नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। हालांकि, अब पार्टी ने नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक दो दिन पहले दो सीटों पर कैंडिडेट बदल दिए हैं। दिल्ली की नरेला विधानसभा सीट से पार्टी ने शरद चौहान को और हरी नगर सीट से सुरेंद्र सेतिया को उम्मीदवार बनाया है। जानिए पार्टी ने किसका टिकट काट कर नए उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है।
नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर राजकुमारी ढिल्लो को कटा टिकट
इससे पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लो को टिकट दिया था। हालांकि, अब उनकी उम्मीदवारी छिन गई है। खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट पर अपनी मौजूदा विधायक का ही टिकट काट दिया। राजकुमारी ढिल्लो अभी हरिनगर से विधायक हैं। हालांकि, नामांकन की लास्ट डेट से ठीक दो दिन पहले पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया।
आम आदमी पार्टी ने इसलिए बदले कैंडिडेट
ऐसी चर्चा थी कि सुरेंद्र सेतिया को कांग्रेस पार्टी भी अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सेतिया आप से ही टिकट की कोशिश में जुटे थे। सुरेन्द्र सेतिया खुद निगम पार्षद रह चुके हैं और अब उनकी पत्नी पार्षद हैं और वेस्ट दिल्ली कारपोरेशन में डिप्टी चेयरमैन हैं। सेतिया, राजकुमारी ढिल्लो के भी एंटी हैं। अब ऐसा न हो जाए कि ढिल्लो कांग्रेस चली जाएं और कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार बदल ले।
दिल्ली में 17 फरवरी है नामांकन की आखिरी डेट
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की कोशिश हैट्रिक लगाने पर है। 2015 और 2020 की तरह पार्टी को उम्मीद है कि इस बार भी दिल्ली की जनता उनके सपोर्ट में नजर आएगी। ऐसे में पार्टी सभी रणनीतिक दांव पेंच आजमा रही है। अभी दिल्ली चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 17 जनवरी नॉमिनेशन की आखिरी डेट है इससे ठीक दो दिन पहले AAP ने घोषित उम्मीदवारों की नए कैंडिडेट्स पर दांव लगाया है। दिल्ली चुनाव में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा।