नई दिल्ली,
आप नेता आतिशी ने कहा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सौ दिन पूरे हो जाएंगे. दिल्ली के लोगों ने बीजेपी की सरकार बनाई, क्योंकि वे लोगों के लिए काम कर सके.लेकिन, मात्र 100 दिनों में बीजेपी ने दिल्ली वालों का जीवन नर्क बना दिया.बेहतर काम तो छोड़िए, अपने वादे पूरा करना तो छोड़िए, बीजेपी सरकार ने 10 साल से चल रही व्यवस्थाओं को 100 दिनों के अंदर खत्म कर दिया. आज आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार के 100 दिन की असफलता का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है.
दिल्ली सरकार की 100 दिन की असफलताओं का रिपोर्ट कार्ड
हम इस रिपोर्ट कार्ड में 15 मुद्दों पर जहां दिल्ली की बीजेपी सरकार फेल हुई है, उसे लोगों के सामने रख रहे हैं. पहला मुद्दा – लंबे-लंबे पावर कट, पिछले 10 साल केजरीवाल सरकार ने 24 घंटे बिजली आ रही थी. दूसरा मुद्दा बिजली के दाम पीपीएससी के दाम बढ़ा दिए गए है. तीसरा मुद्दा प्राइवेट स्कूलों की बेलगाम बढ़ती हुई फीस. पिछले दस साल से आप सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई हुई थी. चौथा मुद्दा पानी की सप्लाई- आज दिल्ली में जगह-जगह पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ था.
सप्लाई वाटर में आ रहा सीवर का पानी
मुद्दा नंबर छह नल से सीवर के पानी की सप्लाई. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पीने के पानी में सीवर का पानी आ रहा है. इस सरकार में न सिर्फ पीने का पानी गंदा हुआ है, बल्कि हवा भी प्रदूषण का रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में पहली बार गर्मी में एक्यूआई 500 के पार चला गया है. दिल्ली में जनहित की योजनाओं को बीजेपी सरकार बंद कर रही है. मोहल्ला क्लिनिक को बंद किया जा रहा है. वहां काम करने वाले लोग बेरोजगार हो रहे हैं. फरिश्ते योजना को बंद किया जा रहा है, जिसके तहत रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों का फ्री में इलाज होता था.
महिलाओं के खाते में नहीं आए पैसे
आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खाते में 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जो वादा पूरा नहीं हुआ है. वहीं दूसरा वादा था कि होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देंगे और 500 रुपये में गैस देंगे. ये दोनों बड़े वादे उन्होंने अब तक पूरे नहीं किए.
स्कूल ऑडिट की बात भी झूठ
वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री और मंत्री हर दिन झूठ बोलते हैं. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं, लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. ये झूठ बोलते हैं कि हमने सारे स्कूलों का ऑडिट करा लिया. अगर सभी स्कूलों का ऑडिट हो गया तो बताओ उसमें क्या निकला. स्कूल फीस को लेकर हाईकोर्ट ने ये बात खुलकर कही कि जब सरकार की ओर से कोई ऑर्डर ही नहीं आया है ये फीस गलत तरीके से बढ़ाई गई है. रेखा गुप्ता सरकार ने अब तक कोई ऑर्डर नहीं निकाला कि आपने फीस गलत तरीके से बढ़ा दिया है.