16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराजनीतिनितिन गडकरी ने किया सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए स्‍कीम का ऐलान,...

नितिन गडकरी ने किया सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए स्‍कीम का ऐलान, कितने तक का इलाज मुफ्त?

Published on

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज की एक नई स्‍कीम का ऐलान किया है। यह स्‍कीम दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचित करने पर पीड़ित के इलाज का खर्च 7 दिनों तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक वहन करेगी। हिट एंड रन मामले में मौत होने पर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये मिलेंगे। मंगलवार को यह घोषणा की गई। गडकरी ने कई राज्यों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा, पुराने वाहनों को स्क्रैप करने और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास पर भी रोशनी डाली। गडकरी के मुताबिक, ‘हमने कुछ राज्यों में इस कैशलेस प्रोजेक्ट का पायलट किया था। हमें योजना में कुछ कमजोरियां दिखीं। हम उन्हें सुधार रहे हैं और यह निश्चित रूप से फायदेमंद होगा।’

सड़क दुर्घटनाओं का टेंशन देने वाला आंकड़ा
गडकरी ने सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। साथ ही चिंता जताई कि 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.8 लाख लोगों की जान गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 30,000 लोगों की मौत हेलमेट न पहनने के कारण हुई। एक और गंभीर बात यह है कि 66% मौतें 18-34 साल के युवाओं की हुईं।

गडकरी ने कहा, ‘स्कूलों-कॉलेजों में खराब एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स के कारण 10,000 बच्चों की मौत हुई है।’ बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोगों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में लगभग 3,000 मौतें हुईं। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की कमी और देश में 22 लाख ड्राइवरों की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी बैठक का महत्वपूर्ण एजेंडा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर था। हमारे देश में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है। हमने इस पर एक नई नीति भी बनाई है।’

पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के फायदों के बारे में बताया
गडकरी ने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के फायदों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्क्रैपिंग से ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी क्योंकि एलुमीनियम, कॉपर, स्टील और प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाता है। उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी का स्क्रैपिंग सेंटर इनमें से कुछ पुर्जों का निर्यात जापान कर रहा है। टायर पाउडर को बिटुमेन में मिलाया जा रहा है। इससे एक सर्कुलर इकोनॉमी बनेगी और देश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

गडकरी ने कहा, ‘टायर पाउडर को बिटुमेन में जोड़ा जा रहा है। इसलिए यह एक सर्कुलर इकोनॉमी बन जाएगी। स्क्रैपिंग नीति देश में और अधिक रोजगार पैदा करेगी। केंद्र और राज्य सरकारों को इससे कुल मिलाकर 18,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त जीएसटी मिलेगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग चार महीने पहले जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बन गया है। 2014 में सरकार के कार्यभार संभालने के समय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार 7 लाख करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...