12.8 C
London
Friday, October 17, 2025
Homeराजनीति'वो दिन दूर नहीं जब POK खुद लौटकर कहेगा कि…', राजनाथ सिंह...

‘वो दिन दूर नहीं जब POK खुद लौटकर कहेगा कि…’, राजनाथ सिंह के बयान से तिलमिला उठेगा पाकिस्तान

Published on

नई दिल्ली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान को ललकारते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बार POK को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठेगा। इस दौरान उन्होंने भारतीय सुरक्षा को लेकर भी कई अहम बातें कहीं। राजनाथ सिंह सीआईआई की सालाना बिजनेस समिट में बोल रहे थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में मेक इन इंडिया एक अहम कंपोनेंट है। अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो भारत की सेनाएं, पाकिस्तान के निचले हिस्से से लेकर पीओके तक आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है बल्कि उसकी एक भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है। इसका अंदाजा आज पाकिस्तान को हो चुका है।

वो दिन दूर नहीं जब POK खुद हमारे पास लौटकर आएगा
रक्षा मंत्री ने कहा कि PoK में रहने वाले हमारे इन भाइयों की स्थिति कुछ ऐसे ही है जैसे वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह की थी। छोटे भाई शक्ति सिंह के अलग हो जाने पर भी बड़े भाई महाराणा प्रताप का विश्वास अपने छोटे भाई के प्रति बना रहता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा ही दिलों को जोड़ने की बात करता है और हमें विश्वास है कि प्रेम, एकता और सत्य के मार्ग पर चलकर वो दिन दूर नहीं जब हमारा ही अंग PoK खुद लौटकर कहेगा, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं।

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दिया बड़ा बयान
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरे देश ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता को देखा और समझा। उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि मेक इन इंडिया भारत की सिक्योरिटी और समृद्धि के लिए जरूरी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर काम कर रहे: राजनाथ सिंह
हम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है और हमें यह पूर्ण विश्वास है कि हमारे वो भाई जो आज हमसे भौगोलिक और राजनीतिक रूप से अलग है वे भी अपने स्वाभिमान, आत्मा की आवाज और स्वेच्छा से भारत की मुख्य धारा में कभी न कभी जरुर वापस लौटेंगे। वहां के अधिकांश लोग भारत के साथ गहरा जुड़ाव महसूस करते है और कुछ गिने चुने ही हैं जिन्हें भटकाया गया है।

उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए अभी दो दिन पहले ही AMCA प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के एक्जिक्यूशन मॉडल को मंजूरी दी है। ये भारत की डिफेंस कैपेबिलिटी मज़बूती प्रदान करने के साथ-साथ देश में एयरोस्पेस सेक्टर को एक नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि AMCA (अडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट ) प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच प्रोटोटाइप डिवेलप करने की योजना है जिसका बाद में सीरियल प्रॉडक्शन होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार किसी मेगा डिफेंस प्रोजेक्ट में पब्लिक सेक्टर कंपनियों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर को भी भागीदारी करने का मौका मिलेगा।

Latest articles

रानी कमलापति स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज शाम 5 बजे

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं ओ अपनाने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गौहर...

थ्रिफ्ट का एक बंदा सब पर भारी एचआर में भेजो साहब!

भेल की गपशप—केसी दुबेपिछले दो माह से राजनीति का अखाड़ा बनी बीएचईई थ्रिफ्ट एंड...

भेल के ठेका श्रमिकों पर काली दिवाली के संकटश्रमिकों ने किया पिपलानी शास्त्री मार्केट में प्रदर्शनबोनस का भुगतान न होने से श्रमिकों में आक्रोश

भेल भोपाल ।भेल भोपाल वर्ड्स कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के पदाधिकारी ने शास्त्री मार्केट पिपलानी में...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...