16.8 C
London
Tuesday, August 26, 2025
HomeराजनीतिUPA सरकार में भी जारी हुआ था संसद में धरने पर रोक...

UPA सरकार में भी जारी हुआ था संसद में धरने पर रोक का आदेश, अब बवाल क्यों?

Published on

नई दिल्ली

संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा सचिवालय ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिए नहीं किया जा सकता। राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है, “सदस्य किसी भी प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, उपवास या किसी धार्मिक समारोह के लिए संसद भवन के परिसर का उपयोग नहीं कर सकते हैं।” सचिवालय के इस सर्कुलर के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का आदेश जारी किया गया है।

इससे पहले खुद कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में भी ठीक इसी तरह का आदेश जारी किया गया था। पार्लियामेंट्री बुलेटिन के नाम से 2 दिसंबर 2013 को ठीक इसी तरह का सर्कुलर जारी किया गया था। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार की थी। तब के सर्कुलर में भी संसद के अंदर प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, उपवास या किसी धार्मिक समारोह का प्रतिबंध की बात की गई थी।

हालांकि इन एडवायजरी के बावजूद संसद भवन में लगभग हर सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन और हड़ताल होती रही है। ताजा सर्कुलर की बात करें तो इसको लेकर कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य व्हिप जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘विषगुरू का ताजा प्रहार…धरना मना है।’’ उन्होंने इसके साथ 14 जुलाई का बुलेटिन भी साझा किया।

विपक्ष की नाराजगी खारिज करते हुए लोकसभा कार्यालय का कहना है कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का सर्कुलर साल 2013-14 से हमेशा ही जारी हो रहा है। एक दिन पहले ही, संसद में बहस आदि के दौरान सदस्यों द्वारा बोले जाने वाले कुछ शब्दों को असंसदीय शब्दों की श्रेणी में रखे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए कहा था कि सरकार की सच्चाई दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी शब्द अब ‘असंसदीय’ माने जाएंगे।

Latest articles

दादाजी धाम मंदिर में मनेगी हरितालिका तीज

भेल भोपाल।दादाजी धाम मंदिर में मनेगी हरितालिका तीज,राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर...

राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

भेल भोपाल।राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल...

माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन

भेल भोपाल।माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएचईएल भोपाल...

मंत्री कृष्णा गौर से मिले निर्वाचित अध्यक्ष

भेल भोपाल।मंत्री कृष्णा गौर से मिले निर्वाचित अध्यक्ष,नार्मदीय ब्राह्मण समाज भोपाल के निर्वाचित इकाई...

More like this

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल पेश किए, विपक्ष का विरोध

नई दिल्ली।संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल...

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

NDA: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय...