नई दिल्ली,
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि पीएम के पास ऐसी कोई बात नहीं थी करने के लिए, इसलिए उन्होंने सिर्फ ‘गालियां’ दी. अगर वो काम कर रखे होते तो वो स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की बात करते. इसी बीच एक शख्स उठकर आया और दावा करने लगा कि दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज नहीं हुआ. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कहा कि आप मेरे भाई हो और आपका इलाज मैं करवाउंगा.
अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी योजनाओं पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि हम तेरी योजना-मेरी योजना नहीं करते. मसलन, केंद्र सरकार ने कथित मुफ्त इलाज देने के लिए आयुष्मान योजना लॉन्च की थी, जिसे केंद्र का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लागू नहीं होने दिया.
आयुष्मान योजना पर क्या बोले केजरीवाल?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक आयुष्मान भारत की बात करें तो इसमें कहा गया है कि जिसके पास कार है, स्कूटर है, पक्का मकान है, टीवी-फ्रिज है उसे अस्पताल की सेवाएं नहीं मिलेंगी, तो इसमें बचा कौन? किसका इलाज होगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि वहीं हमारी योजना कहती है कि जिसके पास स्कूटर है, कार है, पक्का मकान है सभी का इलाज फ्रीम में होगा.
जब उठ खड़ा हुआ शख्स और इलाज नहीं मिलने का किया दावा
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अब बताओ की हमारी योजना अच्छी या उनकी (केंद्र की) योजना अच्छी? इतने में एक शख्स उठ खड़ा हुआ और कहने लगा कि दिल्ली के अस्पताल में उन्हें इलाज नहीं मिला. केजरीवाल ने उन्हें बैठने के लिए कहा और बोले कि आप मेरे भाई हो, और आपका इलाज मैं करवाउंगा. उन्होंने वहां मौजूद अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनका नाम-नंबर लिख लें, और कहा, “भाई साहब मैं आपका पूरा इलाज करवाउंगा, बेस्ट से बेस्ट इलाज करवाउंगा और पूरा इलाज करवाउंगा.