16.8 C
London
Tuesday, August 26, 2025
HomeराजनीतिUPA के शासन में 6 बार कब-कब हुई सर्जिकल स्ट्राइक? कांग्रेस ने...

UPA के शासन में 6 बार कब-कब हुई सर्जिकल स्ट्राइक? कांग्रेस ने गिनवाई तारीख, BJP बोली झूठ है

Published on

नई दिल्ली

सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस आपस में भिड़ गई है। दोनों पार्टी अलग-अलग दावे कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने शशि थरूर के बयान का खंडन करते हुए कहा है कि UPA सरकार के दौरान भी 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। हमने भी आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लिया था। दरअसल, शशि थरूर ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ पहली सर्जिकल स्ट्राइक BJP के शासन में 2016 में हुई थी।

कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक Video पोस्ट भी किया है जिसमें लिखा है कि कोई हो हल्ला नहीं और कोई पीआर भी नहीं, हमने केवल एक्शन लिया। यूपीए के शासन में भी 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई। कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख भी गिनवाई। वहीं, BJP ने इसे झूठा करार दिया। BJP ने कांग्रेस के इस दावे को गलत बताया है। BJP का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है। BJP ने कहा कि UPA सरकार के दौरान कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी।

कांग्रेस ने गिनवाई 6 बार की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख
पार्टी के एक्स पोस्ट के अनुसार, 19 जून 2008 को पुंछ के भट्टल सेक्टर में तथा 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2011 के बीच केल में नीलम नदी घाटी के पार शारदा सेक्टर में हमले किए गए। 6 जनवरी 2013 को सावन पात्रा चेकपोस्ट पर कथित तौर पर हमला किया गया था। 27 और 28 जुलाई 2013 के बीच नाज़ापीर सेक्टर में एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई। अंत में, 6 अगस्त 2013 और 14 जनवरी 2014 को नीलम घाटी में दो और हमले किए गए।

शशि थरूर के किस बयान पर हुआ विवाद
बता दें कि शशि थरूर ने कहा कि देश में पहली सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुई जिसके बाद कांग्रेस असहज हो गई और स्पष्टीकरण देने के लिए अपने एक्स हैंडल पर 6 सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा कर दिया। इतना ही नहीं इस मसले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इशारे-इशारे में शशि थरूर पर निशाना साध दिया।

क्या बोले रणदीप सुरजेवालारणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शशि थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं। हालांकि, सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उन्होंने जो कहा वह तथ्यात्मक रूप से गलत था। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सशस्त्र बलों द्वारा की गई थी, और जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार सत्ता में थी।

Latest articles

राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

भेल भोपाल।राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल...

माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन

भेल भोपाल।माटी गणेश सृजन हेतु कार्यशाला का आयोजन,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएचईएल भोपाल...

मंत्री कृष्णा गौर से मिले निर्वाचित अध्यक्ष

भेल भोपाल।मंत्री कृष्णा गौर से मिले निर्वाचित अध्यक्ष,नार्मदीय ब्राह्मण समाज भोपाल के निर्वाचित इकाई...

बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी का विवाद चरम परसोमवार को संस्था के उपाध्यक्ष बैठे अध्यक्ष की कुर्सी पर

भेल भोपाल।— अविश्वास प्रस्ताव भेजा दिल्ली— अध्यक्ष अपनी कुर्सी पर उपाध्यक्ष को बैठा देख...

More like this

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल पेश किए, विपक्ष का विरोध

नई दिल्ली।संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल...

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

NDA: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय...