10.2 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeराजनीतिबीजेपी ने पीएम मोदी पर क्यों शेयर किया ये अंग्रेजी गाना, देखें...

बीजेपी ने पीएम मोदी पर क्यों शेयर किया ये अंग्रेजी गाना, देखें वीडियो

Published on

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को एक दिलचस्प और अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें एक फेमस अंग्रेजी गाने ‘ऑरा’ (Aura) का इस्तेमाल किया गया है। यह वीडियो 30.72 सेकंड की अवधि का है और इसमें पीएम मोदी को अलग-अलह परिस्थितियों में दिखाया गया है, जैसे कि सेना के साथ, भाषण देते हुए, और जनता के बीच।

Trulli

वीडियो में दिख रही मोदी की कई तस्वीरें
वीडियो में जो गाना दिख रहा है उसमें जिसमें बॉउलिंग फॉर सूप के मशहूर गाने ‘1985’ का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि गाने के शब्दों को बदला गया है ताकि यह पीएम मोदी की छवि से मेल खाए। बीजेपी ने इसे पीएम मोदी की आधुनिक और गतिशील छवि से जोड़कर पेश किया है। गाने के बोल जैसे ‘He’s a really cool guy’, ‘You’d know why I want to be him’, और ‘He’s got a cool shirt’ को वीडियो में स्क्रीन पर दिखाया गया है, जो मोदी की शख्सियत और स्टाइल को हाइलाइट करते हैं।

वीडियो में पीएम मोदी को अलग-अलग भूमिकाओं में देखा जा सकता है, जैसे कि सेना के साथ बातचीत करते हुए, पहाड़ों के बीच भाषण देते हुए और जनता के बीच सम्मान पाते हुए। हर फ्रेम के साथ गाने के बदले हुए बोल जैसे ‘Did I mention the shirt?’, ‘You’d know why I want to be him’, और ‘He’s got cool shoes’ स्क्रीन पर दिखाए गए हैं, जो मोदी की नेतृत्व शैली को दर्शाते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखा मोदी का ऑरा
यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर के बाद जारी किया गया है, जो एक प्रमुख सैन्य अभियान था जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें हाई-वैल्यू टारगेट्स जैसे यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद भी शामिल थे। इस अभियान के बाद पीएम मोदी ने एक जोरदार भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और पूरे वैश्विक समुदाय को दो टूक संदेश दिया कि ‘आतंक और बातचीत, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते।’ उन्होंने साफ किया ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया गया है, न कि समाप्त और भविष्य में किसी भी आतंकी हमले पर भारत अपनी शर्तों पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने हाल ही में पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जहां उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत की और पाकिस्तान के उस दावे को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि उनके जेट्स ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। वीडियो में पीएम मोदी को आदमपुर एयरबेस पर देखा जा सकता है, जहां एक एमआईजी-29 जेट और intact एस-400 सिस्टम की तस्वीरें साफ़ तौर पर दिखाई दे रही हैं, जो पाकिस्तान के दावों को गलत साबित करती हैं।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this

Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में मुंगेर जिले की बहुचर्चित तारापुर...

एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की चिंता : जीतू पटवारी

भोपाल ।बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय...