7.1 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeखेलभारतीय टीम को दोहरा झटका... जडेजा के बाद ये स्टार भी होगा...

भारतीय टीम को दोहरा झटका… जडेजा के बाद ये स्टार भी होगा टेस्ट सीरीज से बाहर

Published on

विशाखापत्तनम,

भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला कल (2 फरवरी) से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.मगर इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में खबर आई थी कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. अब दूसरे स्टार प्लेयर पर भी खतरा मंडरा रहा है.

शमी की सर्जरी को लेकर कोई अपडेट नहीं
यह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टखने की चोट से जूझ रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी अब तक फिट नहीं हो सके हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी इन दिनों लंदन में है और उनकी सर्जरी को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

ऐसे में माना जा रहा है कि शमी को अभी ठीक होने में काफी समय लग सकता है. यही वजह है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर ही रह सकते हैं. अब शमी IPL 2024 सीजन में ही गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

सीरीज में जडेजा की वापसी भी नामुमकिन
जडेजा को हैदराबाद टेस्ट मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी. इसके कारण ही वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य तौर पर हैमस्ट्रिंग की समस्या को ठीक होने में कम से कम 4 से 8 हफ्ते का समय लगता है. मगर जडेजा के मामले में वह और लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जडेजा का 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करना नामुमकिन सा है.

कब टीम में वापसी कर सकते हैं केएल राहुल?
स्टार प्लेयर केएल राहुल को भी पहले टेस्ट के बाद दाईं जांघ में दर्द की शिकायत थी. मगर उनकी इस चोट को लेकर ज्यादा टेंशन की बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने 2023 में थाई की सर्जरी कराई थी और उसी में दर्द उठा है. यही वजह है कि राहुल जल्द ही ठीक हो जाएंगे और 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम से क्यों बाहर हैं ये चारों दिग्गज
विराट कोहली – निजी कारणों से ब्रेक लिया
रवींद्र जडेजा – पैर की मांसपेशियों में चोट
केएल राहुल – दाईं जांघ में दर्द
मोहम्मद शमी – टखने में चोट

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...

IND vs AUS चौथा T20I: क्या संजू सैमसन फिर होंगे बाहर? शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की होगी वापसी? जानें टीम इंडिया की...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़...

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...