13.6 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeखेलपहले बल्लेबाजों ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, फिर गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान...

पहले बल्लेबाजों ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, फिर गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान ने पंजाब को रौंदा

Published on

मुल्लांपुर

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में अपनी पहली हार मिल गई है। घर के बाहर लगातार दो मैचों में जीत के बाद पंजाब को अपने घरेलू मैदान महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 4 विकेट पर 205 रन ठोक दिए। पंजाब किंग्स ने फॉर्म में चल रहे अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट पहले ओवर में ही खो दिया। अंत में टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और उसे 50 रनों से हार गई। लगातार दो हार के बाद राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है। पंजाब अभी तक तीन मैचों में दो जीती और एक हारी है।

Trulli

पहली बार राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी चली
यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया और 67 रनों की पारी खेली। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली। जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई। लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में सैमसन और जायसवाल दोनों को आउट किया।

नीतीश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए। खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही। पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए।

वढेरा की फिफ्टी नहीं आई पंजाब के काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्या को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दो चौके लगाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस (1) और प्रभसिमरन सिंह (17) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 7वें ओवर में पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 43 रन हो गया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा ने पारी को संभाला। दोनों के बीत 5वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई। नेहाल ने 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

मैक्सवेल और वढेरा लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए। मैक्सवेल को महीश तीक्षणा और वढेरा को वानिंदु हसरंगा ने आउट किया। इसके बाद पंजाब किंग्स की पारी पटरी से उतर गई। राजस्थान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को पूरी तरह बांध दिया। सुर्यांश शेडगे सिर्फ 2 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। मार्को यानसन के बल्ले से तीन ही रन निकले। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन जबकि संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए। शशांक सिंह 13 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

More like this

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...