17.3 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeखेलपहले बल्लेबाजों ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, फिर गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान...

पहले बल्लेबाजों ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, फिर गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान ने पंजाब को रौंदा

Published on

मुल्लांपुर

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में अपनी पहली हार मिल गई है। घर के बाहर लगातार दो मैचों में जीत के बाद पंजाब को अपने घरेलू मैदान महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 4 विकेट पर 205 रन ठोक दिए। पंजाब किंग्स ने फॉर्म में चल रहे अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट पहले ओवर में ही खो दिया। अंत में टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और उसे 50 रनों से हार गई। लगातार दो हार के बाद राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है। पंजाब अभी तक तीन मैचों में दो जीती और एक हारी है।

पहली बार राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी चली
यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया और 67 रनों की पारी खेली। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली। जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई। लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में सैमसन और जायसवाल दोनों को आउट किया।

नीतीश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए। खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही। पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए।

वढेरा की फिफ्टी नहीं आई पंजाब के काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्या को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दो चौके लगाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस (1) और प्रभसिमरन सिंह (17) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 7वें ओवर में पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 43 रन हो गया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा ने पारी को संभाला। दोनों के बीत 5वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई। नेहाल ने 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

मैक्सवेल और वढेरा लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए। मैक्सवेल को महीश तीक्षणा और वढेरा को वानिंदु हसरंगा ने आउट किया। इसके बाद पंजाब किंग्स की पारी पटरी से उतर गई। राजस्थान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को पूरी तरह बांध दिया। सुर्यांश शेडगे सिर्फ 2 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। मार्को यानसन के बल्ले से तीन ही रन निकले। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन जबकि संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए। शशांक सिंह 13 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...