10.1 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeखेलएशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल और विराट कोहली...

एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल और विराट कोहली की हुई वापसी

Published on

नई दिल्ली

क्रिकेट एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान और एक क्वालिफायर टीम होगी। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

कोहली और राहुल की वापसी
टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है। राहुल ने फरवरी में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। उसके बाद आईपीएल में उन्होंने वापसी की। इसके बाद पहले चोट और फिर कोरोना होने की वजह से बाहर चल रहे थे। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर आराम करने वाले विराट कोहली की भी वापसी हुई है। विराट काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं।

बुमराह चोट की वजह बाहर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। हर्षल पटेल भी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। इन दोनों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। हाल के समय में टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका दिया गया है।

भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
बैकअप खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए और ग्रुप बी से 2-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। वहां भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 11 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत ने 2018 में हुए पिछले एशिया कप की ट्रॉफी जीती थी।

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this