16.1 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeखेलफैब-4 में जो रूट ने की स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की...

फैब-4 में जो रूट ने की स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की बराबरी, विराट कोहली छूट गए पीछे!

Published on

नॉटिंघम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने करियर का 32 वां शतक लगाया। इसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी टेस्ट क्रिकेट में 32 सेंचुरी लगाई है। मॉर्डन डे क्रिकेट में जो रूट फैब-4 के अहम बल्लेबाज में से एक हैं। ऐसे में अब स्मिथ, विलियमसन और रूट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, इस मामले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मामले में पीछे रह गए हैं।

फैब-4 में शामिल विराट कोहली वैसे तो इन तीनों ही खिलाड़ियों से कहीं बेहतर माने जाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में वह रूट, विलियमसन और स्मिथ से पीछे छूट गए है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सिर्फ 29 शतक ही दर्ज है। हालांकि, उम्मीद है कि इस साल होने वाले टेस्ट मुकाबलों में विराट कोहली इन तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं। रूट 178 गेंद में 122 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रुक ने भी जड़ा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जो रूट के अलावा हैरी ब्रुक ने भी शतकीय पारी खेली। हैरी ब्रुक 132 गेंद में 109 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। हैरी ब्रुक और जो रूट ने मिलकर इंग्लैंड के लिए दमदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाया, जिससे वेस्टइंडीज पर मेजबान टीम को एक बड़ी बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने हासिल की थी बढ़त
दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी है। मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 457 रन बनाकर 41 रनों की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बना लिया।

Latest articles

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: बीजेपी की बिहार रणनीति दलित प्रवासी और जातिगत जनगणना पर फोकस

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित वोट बैंक और प्रवासी...

More like this

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...