भोपाल ।
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रिक्त पदों के कारण व्यवस्थाओं को प्रभावित न होने देने के उद्देश्य से आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार संबंधित नगर निकायों में पदस्थ फील्ड कैडर के योग्य अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
Read Also: प्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने घन्टी–थाली बजाकर नियमितीकरण की मांग उठाई
जारी आदेश के अनुसार फील्ड कैडर के जिन पदों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार देने के लिएा उपयुक्त माना गया है उनमें राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, सहायक वर्ग—1, मुख्य लिपिक सह लेखापाल व लेखापाल शामिल हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
