22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यमहायुति की 'महाजीत' की के बाद संभाजीनगर में NCP की चिंतन बैठक,...

महायुति की ‘महाजीत’ की के बाद संभाजीनगर में NCP की चिंतन बैठक, जानें क्या है अजित दादा का प्लान

Published on

मुंबई

विधानसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद सत्ताधारी दलों ने स्थानीय निकाय के चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने 12 जनवरी को नासिक में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है, तो अजित पवार की एनसीपी ने संभाजी नगर में दो दिवसीय 18-19 जनवरी को मंथन बैठक बुलाई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे ने बताया कि चिंतन बैठक में हम लोग विशेषज्ञों को भी बुला रहे हैं जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होंगे। बैठक में हम लोग अगले पांच साल के विकास और पार्टी के विस्तार का खाका तैयार करेंगे।

कार्यकर्ताओं में है जोश
सरकार बनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जोश में हैं। अपनी सरकार की ओर वे बड़ी उम्मीद के साथ देख रहे हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली बड़ी पराजय के बाद कई सारे नेताओं ने अजित पवार का साथ छोड़ दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी लोग फिर से सक्रिय हो गए हैं। राज्य में सरकार भी बन गई है। आने वाले दिनों में विधान परिषद में कई लोगों को जाने का अवसर मिलेगा। म्हाडा, सिडको जैसे दूसरे कई सारे महामंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किया जाना है। साथ ही महानगरपालिका, नगरपालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायतों के चुनाव होने वाले है। संगठन को मजबूत करने के लिए सरकार का कैसे उपयोग किया जा सकता है। ऐसे कई सारे विषयों को लेकर पार्टी चिंतन बैठक करने जा रही है।

कई जिलों में नहीं हैं विधायक
प्रदेश अध्यक्ष तटकरे ने बताया कि आने वाले दिनों में काफी राजनीति हलचल होगी। हालिया विधानसभा चुनाव में कई जिलों में हमारे एक भी विधायक नहीं है। वहां पर पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है। राज्य में अब हमारी पांच साल तक सरकार रहेगी। इन पांच सालों में विकास के लिए हर साल का रोड मैप तैयार करेंगे। हर साल क्या-क्या काम करना है उस पर चर्चा करेंगे। बैठक में वर्तमान सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, विधानसभा चुनाव लड़ चुके सभी प्रत्याशी, फ्रंटल प्रकोष्ठों के प्रमुख, अन्य प्रकोष्ठों के प्रमुख को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट को उनका मार्गदर्शन लेने के लिए बुलाया जाएगा। तटकरे ने यह भी कहा कि पार्टी का काम राष्ट्रीय परिस्थिति तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इस बात पर विचार किया जाएगा कि आने वाले समय में पार्टी और अधिक मजबूती से कैसे आगे बढ़ सकती है।

सुझावों से अमल करेगी पार्टी
पार्टी को कैसे और मजबूत बनाई जा सकती है, चुनावों में कैसे ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकती है? इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सुझाव मांगे है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष तटकरे ने कहा कि अच्छे सुझाव, राय आने पर पार्टी उस पर अमल भी करेंगी। इसके लिए तटकरे ने सभी से लाभ उठाने की अपील की है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि पार्टी के अनुशासन का सख्ती से पालन करे। प्रवक्ताओं की एक अलग बुलाई जाएगी। कोई प्रवक्ता जब बोलता है तो वह उसकी व्यक्तिगत राय नहीं होती, बल्कि वह पार्टी की राय होती है। वह प्रवक्ता पार्टी की अधिकृत भूमिका रखता है, इसलिए प्रवक्ताओं की जिम्मेदारी बड़ी है। तटकरे ने विश्वास जताया कि एक परिवार के रूप में हम आने वाले समय में महाराष्ट्र में पार्टी को और अधिक प्रभावी ढंग से विस्तार करने में सफल होंगे।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this