पटना,
तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ उनके 12 वर्ष से रिलेशनशिप में होने का खुलासा किया गया था. इस पोस्ट के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को छह साल के लिए राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया था. आरजेडी के भीतर सियासी घमासान की आंच अब पशुपति पारस की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) तक पहुंच गई है. पशुपति पारस ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को पार्टी से निकाल दिया है.
आकाश यादव के निष्कासन से संबंधित पत्र आरएलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एलविस जोसफ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. एलविस की ओर से जारी आकाश यादव को संबोधित पत्र में कहा गया है कि वर्तमान के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. आकाश को तत्काल प्रभाव से छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की बात भी पत्र में कही गई है.