बड़वाह।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार नगर के विभिन्न पंडालों में गणपति जी की स्थापना हुई। सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में सुबह गणेश जी के पूजन अभिषेक के पश्चात नागेश्वर मन्दिर से चल समारोह निकाला गया। जिसमें समिति अध्यक्ष रजनी भंडारी,नगर पालिक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए| बैंड-बाजे पर बज रहे विभिन्न धार्मिक भजनों के साथ चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षक सुसज्जित रथ में विराजित थी।
जबकि समिति सदस्य सहित नागरिक बैंड बाजे की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने गणेशजी का पूजन कर समिति अध्यक्ष रजनी भंडारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया। पंडाल परिसर में पहुंचकर समिति सदस्यों ने विधि विधान के साथ गणपति जी की स्थापना की। इस दौरान समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं नागरिक शामिल हुए| पहले दिन रात 8 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ
यह होगे कार्यक्रम- 29 अगस्त को रुलर्स डांस क्रू,बी.स्टेनर्स डांस स्टूडियो,हर्षिता डांस एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक नृत्यों कि प्रस्तुती दी जाएगी| 30 अगस्त को बडवाह के विद्यार्थी प्रस्तुती देंगे| 31 अगस्त को गोल्डस्ट डांस स्टूडियो सनावद कि मनोहारी डांस प्रस्तुतिया दी जाएंगी| 01 सितम्बर को सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादमी उज्जैन कि आनन्दमयी सांस्कृतिक प्रस्तुती होगी|
यह भी पढ़िए: Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर
02 सितम्बर द संस्कार पब्लिक स्कुल,सांदीपनी विद्यालय,पात्र गुरुकुल स्कुल बडवाह,ज्योतिर्मय मूकबधिर विद्यालय बडवाह द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी|03 सितम्बर डोल ग्यारस के पावन अवसर पर बाबा श्याम का दरवार सजाया जाएगा,भजन गायक हिमांशु मालाकार धामनोद सुमधुर भजनों को प्रस्तुती देगे|04 सितम्बर नटेश्वर नृत्य संस्थान द्वारा कृष्ण लीला नृत्य नाटिका कि प्रस्तुति देगे|05 सितम्बर को नव्या इंटरनेशनल स्कुल,लिटिल स्टार एकेडमी,न्यू फाउंडेशन स्कुल,उन्नति जैन एवम ग्रुप द्वारा मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

